राजनंदगांव

Rajnandgaon News: छुट्टी के दिन भी खुले मार्कफेड दफ्तर, 40 मिलर्स ने कराया अनुबंध, डीओ जारी

CG News: प्रदेश भर में 14 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हुई है। राजनांदगांव जिले में भी 96 धान खरीदी केन्द्रों के माध्यम से धान की खरीदी की जा रही है, समर्थन मूल्य पर धान बेचने बड़ी संख्या में किसान खरीदी केन्द्रों में पहुंच रहे हैं।

राजनंदगांवDec 09, 2024 / 03:13 pm

Khyati Parihar

Rajnandgaon News: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हुए 20 दिन से ज्यादा हो गए हैं पर कस्टम मिलिंग की प्रक्रिया ठप होने की वजह से केन्द्रों में करोड़ों रुपए का धान खुले में पड़ा हुआ है। मौसम खराब होने की वजह से समिति प्रबंधकों का टेंशन बढ़ गया है। प्रशासन की भी चिंता बनी हुई है। वहीं मिलर्स की ओर से कस्टम मिलिंग के लिए सहमति दिए जाने के बाद से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
राजनांदगांव जिले के 70 मिलर्स में से 40 का रविवार को अवकाश के दिन तक अनुबंध की प्रक्रिया पूरी कराई गई। छुट्टी के दिन भी मार्कफेड दफ्तर को चालू रखकर डीओ जारी करने की प्रक्रिया पूरी करने अफसर जुटे रहे। 40 मिलर्स के अनुबंध की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वहीं अफसरों का कहना है कि सोमवार तक कुल 70 मिलर्स का अनुबंध हो जाएगा। इसके बाद से धान के उठाव में तेजी आ जाएगी।
यह भी पढ़ें

CG Fraud: गांव की सैकड़ों महिलाओं से 70 करोड़ की ठगी, इस तरह बनाया शिकार, तीन गिरफ्तार

सोमवार के लिए 5 हजार क्विंटल धान का डीओ जारी हो चुका है। चार संग्रहण केन्द्र के लिए तीन लाख क्विंटल धान का डीओ जारी किया गया था। लगभग डेढ़ लाख क्विंटल धान संग्रहित कर लिया गया है। रविवार को मार्कफेड दफ्तर में मिलर्स की चहलकदमी बनी रही। हालांकि अवकाश के दिन बैंक बंद होने के कारण चेक संबंधित प्रक्रिया अधर में अटकी रही। अफसरों ने बताया कि सोमवार को प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
डीएमओ हीना खान ने बताया कि लगभग 40 मिलर्स का अनुबंध हो गया है। डीओ भी जारी कर चुके हैं। अब उठाव में तेजी आएगी। मिलर्स को समय पर धान उठाव करने निर्देश दिए हैं। इधर सेवा सहकारी समिति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष किशुन देवांगन ने बताया कि समितियों की ओर से उठाव में तेजी लाने मांग की गई थी। मौसम खराब है और बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में खुले में पड़े धान के नुकसान का खतरा मंडरा रहा है।

Hindi News / Rajnandgaon / Rajnandgaon News: छुट्टी के दिन भी खुले मार्कफेड दफ्तर, 40 मिलर्स ने कराया अनुबंध, डीओ जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.