bell-icon-header
राजनंदगांव

Rajnandgaon News: शिवनाथ नदी में डूबने से 2 युवक की मौत, पिकनिक मनाने के दौरान हुआ हादसा… मिली लाश

Chhattisgarh Incident: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एनिकट में नहाने गए दो लड़कों की डूबने से मौत हो गई। शिवनाथ नदी में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है। दोनों लड़कों का शव गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया।

राजनंदगांवSep 23, 2024 / 11:02 am

Khyati Parihar

Rajnandgaon News: राजनांदगांव मोखला स्थित शिवनाथ नदी में नहाने गए शहर के लखोली निवासी दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। 4 घंटे की मशक्कत बाद दोनों की लाश 20 फीट गहरे पानी में मिली है। दोनों के शव को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मरचुरी में रखवाया गया है। सोमवार को दोनों के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा।
पुलिस ने बताया कि लखोली के 6 से 7 लड़के रविवार को मोखला स्थित शिवनाथ नदी में नहाने गए थे। इस दौरान 18 वर्षीय सुमीत पिता कन्हैया यादव और 12 वर्षीय शाहिद पिता हुसैन अली नहाते समय गहराई में चले गए। नदी में अभी बाढ़ आई हुई है। नहाते समय दोनों युवक गहराई में चले गए और बहाव में पानी के अंदर फंस गए। दोनों युवकों के साथ गए अन्य युवकों ने डूबने की जानकारी आसपास मौजूद लोगों को दी। घटना की जानकारी सुरगी चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया। गोताखोरों की टीम दोनों युवकों की तलाश में जुटी रही। चार घंटे की मशक्कत बाद शव मिले।
यह भी पढ़ें

Accident in Ganpati Visarjan: गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से युवक की मौत… लोग बनाते रहे Video

गरीब परिवार के हैं दोनों

मृतक दोनों युवक गरीब परिवार से हैं। सोमवार को दोनों अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए नदी गए हुए थे। मृतक शाहिद के पिता हुसैन खान गांवों में खिलौने बेचकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। वहीं मृतक सुमीत के परिवार वाले रोजी, मजदूरी का काम करते हैं। मृतक सुमीत दो भाइयों में बड़ा था। घटना से दोनों परिवार में शोक का माहौल है। मोखला स्थित शिवनाथ नदी में माहभर पहले कोहालोरी निवासी एक युवक भी (Rajnandgaon News) बाइक धोते नदी में बह गया था और उसकी भी मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।

Hindi News / Rajnandgaon / Rajnandgaon News: शिवनाथ नदी में डूबने से 2 युवक की मौत, पिकनिक मनाने के दौरान हुआ हादसा… मिली लाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.