कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस साल किसानों द्वारा 1 लाख 64 हजार 276 हेक्टेयर में रबी की फसले व करीब 6 लाख हेक्टेयर में सब्जी का उत्पादन किया जा रहा है। मौसम में लगातार बदाव होने से सबसे अधिक नुकसान चना की फसलों, सब्जियों व दलहन तिलहन के फसलों को हुई है।
यह भी पढ़ें
CG News: रायपुर के साइंस कॉलेज में होगा सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन, लोगों में बना गजब का उत्साह…
CG News: टमाटर व हरी सब्जियां खराब हो रहीं
उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक राजेश शर्मा ने बताया कि जिले में करीब 6 हजार हेक्टेयर में सब्जी व फलों की खेती हो रही है। आसमान में लगातार बदली छाने से टमाटर, पत्ते वाली सब्जियां पालक, धनिया, चौलाई भाजी, लालभाजी मिर्च, बैगन में कीट प्रकोप बढ़ रहा है। इसके अलावा तिवरा और अरहर की फसल में भी बीमारी लग रहा है। मौसम धान व गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में करीब 50 हजार हेक्टेयर में चना बोया गया है। वहीं मटर 200 हेक्टेयर, मसूर 3630 हेक्टेयर, मूंग 30 हेक्टेयर, उड़द 350 हेक्टेयर, तिवड़ा 31390 हेक्टेयर, सरसो 350 हेक्टेयर में और तिल की बोनी 10 हेक्टेयर हुई है। इसके अलाव 30440 हेक्टेयर में गेहूं की बोनी हुई है।