राजनंदगांव

Power Cut in CG: बेवजह बिजली गुल से परेशान लोग, शिकायत के बाद भी सुधार नहीं, रोजाना हो रही कटौती…

Rajnandgaon News: क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि दिन में सुधार कार्य करने का बहाना बताया जाता है और रात में फिर अचानक ही बिजली गुल कर दी जाती है।

राजनंदगांवAug 23, 2024 / 02:46 pm

Love Sonkar

Rajnandgaon News: मौसम में स्थिरता होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना बिजली गुल से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। हाल ही में पिछले तीन-चार दिनों से सोमनी क्षेत्र में दिन में और रात में किसी भी समय बिजली गुल करने की शिकायत सामने आ रही है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि दिन में सुधार कार्य करने का बहाना बताया जाता है और रात में फिर अचानक ही बिजली गुल कर दी जाती है।
यह भो पढें: CG Power: वाह रे बिजली विभाग! एक तो सरप्लस उत्पादन, फिर भी भयंकर गर्मी में जब देखो कर देते हो पावर कट

शहरी क्षेत्र में कभी भी बिजली गुल होने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि शहरी क्षेत्र में कभी भी बिजली गुल कर दिया जाता है। इससे खासी परेशानी हो रही। घंटों बिजली गुल होने से शासकीय कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। बड़ी बात यह कि बिजली बंद का कारण जानने उपभोक्त टोल-फ्री नंबर या जिमेदार अधिकारी-कर्मचारियों के मोबाइल पर फोन लगा रहे तो वे फोन रिसीव भी नहीं कर रहे।

Power Cut in CG: लोगों में आक्रोश का माहौल

इससे लोगों में आक्रोश माहौल है। शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और आम उपभोक्ता सोशल मीडिया ग्रुपों में विद्युत वितरण कंपनी की मनमानी और लापरवाही को लेकर गुस्सा भी निकाल रहे हैं। सोमनी क्षेत्र में बीती रात को भी बिजली बंद रहने से उपभोक्ता परेशान हुए। गर्मी और उमस के बीच दो-तीन घंटे नींद खराब हुई।
इधर गुरुवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली की आंख मिचौली जारी रही। स्टेट स्कूल क्षेत्र में संचालित जिला ग्रंथालय में एक फेज लाइन में बार-बार खराबी के चलते अंधेरा छाए रहा। इसके चलते यहां पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को परेशान होना पड़ा।

Hindi News / Rajnandgaon / Power Cut in CG: बेवजह बिजली गुल से परेशान लोग, शिकायत के बाद भी सुधार नहीं, रोजाना हो रही कटौती…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.