राजनंदगांव

नई सरकार चुनने लोगों में भारी उत्साह, दूसरे राज्य गए लोगों को कॉल पर बोले – 26 के मतदान हे, तैं 24 तारीख के गाड़ी म बइठ जाबे…

Lok Sabha Election 2024: राजनांदगांव जिले में पलायन करने वाले श्रमिक परिवारों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए स्वीप अंतर्गत अनोखी तरकीब निकाली गई है। पलायन करने वाले परिवारों को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से 26 अप्रैल मतदान दिवस के दिन वापस घर आकर मतदान करने की गुजारिश की जा रही है।

राजनंदगांवApr 19, 2024 / 07:27 am

Khyati Parihar

loksabha election 2024

CG Lok Sabha Election 2024: राजनांदगांव जिले में पलायन करने वाले श्रमिक परिवारों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए स्वीप अंतर्गत अनोखी तरकीब निकाली गई है। पलायन करने वाले परिवारों को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से 26 अप्रैल मतदान दिवस के दिन वापस घर आकर मतदान करने की गुजारिश की जा रही है। बीएलओ द्वारा मतदान पर्ची घर-घर जाकर दिया जा रहा है। इस सर्वे के दौरान पलायन करने वाले ऐसे मतदाताओं का चिन्हांकन किया गया है।
स्नेह एवं अपनत्व के माहौल में बीएलओ न केवल घर का हाल चाल पूछ रहीं हैं, बल्कि 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए आमंत्रित कर रहीं हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्वीप अंतर्गत मतदान जागरूकता के लिए विविध आयोजन किए जा रहे हैं तथा व्यापक स्तर पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल सुरूचि सिंह के निर्देशन में मतदान जागरूकता के लिए स्वीप टीम द्वारा ऊर्जा एवं उत्साह के साथ कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Bastar Lok Sabha Election 2024: संवेदनशील लोकसभा सीट पर मतदान के लिए चुनाव आयोग अलर्ट, हेलीकॉप्टर से भेजे गए कर्मचारी

जिले में पलायन करने वाले श्रमिक परिवारों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए अनोखी तरकीब के अंतर्गत वीडियो कॉलिंग करते हुए मतदान करने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। उन्हें प्रत्यक्ष रूप से फोन करने का असर यह रहा है कि उनमें यह भावना जागृत हुई है कि वोट की कीमत है और हमें अपने अमूल्य वोट का प्रयोग करने अपने गांव-घर जाना चाहिए। छत्तीसगढ़ी भाषा में बातचीत करते हुए बीएलओ ने डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम बेंदरकट्टा निवासी गैंदीबाई निषाद को फोन लगाकर कहा कि पलायन म गे हो कमाये खाये बर, त लोकसभा चुनाव म वोट दे बर 26 अप्रैल के आ जाहू। दुनो झन पति-पत्नी साथ म आहू। पर्ची ला घर म काकी मन ला दे दे हो। आज बात हो गिस घर के अउ चुनाव के। गैंदीबाई निषाद ने 26 अप्रैल को मतदान के लिए गांव आने की सहमति दी।
छत्तीसगढ़ी बोली में संवाद कर आमंत्रण दे रहे हैं

बीएलओ ने डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम बम्हनीभांठा के धर्मेन्द्र यादव को आग्रह करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव हे। 26 तारीख के मतदान हे, तै ह 24 तारीख के गाड़ी म बइठ जाबे, बहु मन ला साथ म लाबे। बीएलओ ने इसी तरह ग्राम बम्हनीभांठा के कैलाश को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कहा कि कइसे हस। 26 तारीख के मतदान करे बर आना हे बाबू। फिर चले जाहू। डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मुरमुंदा, छुरिया विकासखंड के ग्राम, डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम बगई, रेंगाकठेरा, रीवागहन, पेंडरापानी, खुज्जी, जंतर, मोहड़, अर्जुनी, कोनारी, आसरा, रामपुर, भरेठा नवागांव, राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम रवेली, अंजोरा सहित विभिन्न ग्रामों में बीएलओ द्वारा सक्रियतापूर्वक वीडियो कॉलिंग किया जा रहा है। वहीं विवाह वाले घर में मतदाता शपथ दिलाई जा रही है।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: नक्सल क्षेत्र में चुनाव के दिन नहीं होगी बड़ी घटनाएं, 12000 जवान चप्पे-चप्पे पर रखेंगे नजर

Hindi News / Rajnandgaon / नई सरकार चुनने लोगों में भारी उत्साह, दूसरे राज्य गए लोगों को कॉल पर बोले – 26 के मतदान हे, तैं 24 तारीख के गाड़ी म बइठ जाबे…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.