यह भी पढ़ें: Flights Tickets: त्योहारी सीजन के चलते बस-ट्रेन में यात्रियों की भीड़, फ्लाइटों के किराए में 25 फ़ीसदी तक बढ़ोत्तरी ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने डोंगरगढ़ एवं रायपुर के बीच चलने वाले पैसेंजर मेमू की तिथि बढ़ा दी है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व ( 3 से 12 अक्टूबर तक) मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्रारा गाडियों का अस्थायी ठहराव एवं कुछ गाड़ियो का विस्तार की सुविधा प्रदान की जा रही है। रेलवे की इस सुविधा से माता दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी ।