राजनंदगांव

Notice: स्कूलों में अधिकारियों ने दी दबिश, देरी से स्कूल पहुंचने वाले 20 शिक्षकों को नोटिस जारी

Notice: जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला और ब्लाक स्तर पर टीम गठित कर तकरीबन 110 स्कूलों में सोमवार को दबिश दी गई। इस दौरान कुल 20 शिक्षक व एक सहायक ग्रेड-3 अनुपस्थित मिले, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

राजनंदगांवOct 16, 2024 / 02:29 pm

Love Sonkar

Notice: शासकीय स्कूल के शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे शिक्षकों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला और ब्लाक स्तर पर टीम गठित कर तकरीबन 110 स्कूलों में सोमवार को दबिश दी गई। इस दौरान कुल 20 शिक्षक व एक सहायक ग्रेड-3 अनुपस्थित मिले, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: CG News: समय पर स्कूल नहीं पहुंचे टीचर, तीन शिक्षकों को थमाया नोटि

वहीं समय पर स्कूल पहुंचने कड़ी चेतावनी दी गई, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि शिक्षकों को छुट्टी पर जाने से पहले पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र देना अनिवार्य है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने टीम गठित कर एक साथ सभी 149 संकुलों में निरीक्षण के लिए प्रार्थना स्थल पर निरीक्षण के लिए टीम भेजी। कुल 110 स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें कुल 30 संकुलों का जिला स्तर से आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
स्थल निरीक्षण के दौरान तत्काल जियो टैग मैप माध्यम से व्हॉट्सएप्प पर उपलब्ध कराया गया। निरीक्षण स्थल पर ही गूगल शीट पर शिक्षकों की उपस्थिति एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई।

आलीवारा पहुंचे डीईओ

डीईओ प्रवास बघेल स्वयं हाईस्कूल आलीवारा पहुंचे। इस दौरान शिक्षक मौसमी सांकरे की नियमित उपस्थिति संतोषप्रद नहीं पाई गई, उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया है। इसके बाद डीईओ शास. उ. माध्य. शाला मुसरा पहुंचे जहां संजय ठाकरे, रोमा साहू, (व्यवसायिक पाठ्यक्रम) शिक्षक एवं सुचिता मिश्रा, व्याख्याता अनुपस्थित पाए गए। उन्हें भी नोटिस दिया गया हैै। जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा सतीश ब्योहरे शास. उच्च. माध्य. आतरगांव छुरिया में सीके साहू, व्या. एलबी, किरण साहू, व्या. एलबी टिकेश्वर कुमार लहरे, सहा. ग्रेड-03 अनुपस्थित पाए गए।

ये शिक्षक मिले अनुपस्थित

रामजी लाल चंद्रवंशी, बृजेश कुमार मंडावी, खूबलाल महलार्य, सहदेव सिंह ध्रुव, मुकेश कुमार मंडावी, प्रभात कुमार मरई, कमलेश तिवारी, रवि देशमुख, डोमनलाल निषाद, सूर्यकांत शर्मा, विकास सिंह बघेल, विश्वनाथ कम्पैला, भगवती प्रसाद बघेल आदि शामिल हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Rajnandgaon / Notice: स्कूलों में अधिकारियों ने दी दबिश, देरी से स्कूल पहुंचने वाले 20 शिक्षकों को नोटिस जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.