आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है, लेकिन सफलता नहीं मिली है। राजनांदगांव निवासी चंद्रशेखर अग्रवाल के पास मुनीम कार्य करने वाले झुमरसिंह देवांगन शनिवार को राजनांदगांव से गंडई, दनिया इलाके में मालिक द्वारा भेजे गए सीमेंट सहित वाशिंग पाऊडर की राशि वसूलने पहुंचा था।
वसूली के बाद बैग में लगभग आठ लाख रुपए की राशि रखकर झुमर सिंह शाम को वापस राजनांदगांव लौट रहा था। डामर फैक्ट्री के पास बाइक सवारों ने वारदात को अंजाम दिया।