scriptभाजपा नेता बिरझू तारम हत्याकांड की NIA जांच शुरू… विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने गोली मारकर की थी हत्या | NIA investigation murder of BJP leader Birju Taram,naxal killed | Patrika News
राजनंदगांव

भाजपा नेता बिरझू तारम हत्याकांड की NIA जांच शुरू… विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने गोली मारकर की थी हत्या

Naxals Killed BJP Politician Birjhu Taram: भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या के मामले में एनआइए ने जांच शुरू कर दी है।

राजनंदगांवMar 25, 2024 / 08:17 am

Kanakdurga jha

bjp_leader_birjhu_taram_murder.jpg
Naxals Killed BJP Politician Birjhu Taram: भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या के मामले में एनआइए ने जांच शुरू कर दी है। जब बिरझू अपने घर के पास दुर्गा पंडाल से पूजा कर लौट रहे थे, उसी दौरान नक्सलियों ने नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या को अंजाम विधानसभा चुनाव से पहले 20 अक्टूबर 2023 को दिया गया था।(big breaking)
यह भी पढ़ें

Breaking: जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, बीजापुर के एरिया कमेटी का नक्सली सदस्य ढ़ेर, सर्चिंग जारी



BJP Politician Birjhu Taram Murder Case: हत्या को लेकर राजनांदगाव के सांसद संतोष पांडेय ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखा था। सांसद संतोष पांडेय ने हत्या की जांच करने की मांग की थी। जिसके बाद इस हत्याकांड को एनआइए को सौंपा गया है। इसे लेकर एनआइए की टीम दो दिन पहले मानपुर व औंधी में घटना के संबंध में जानकारी लेने पहुंची थी। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह ने इसकी पुष्टि कर बताया कि मामले की जांच एनआइए की टीम कर रही है। (big breaking news)
यह भी पढ़ें

अब इन्हें भी मिली डाक मतपत्र से वोटिंग करने की सुविधा, निर्वाचन आयोग ने दी जानकारी… जानें कैसे करें मतदान




NIA investigation: बता दें की, विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से ठीक 17 दिन पहले ही नक्सलियों ने मानपुर ब्लाक के औंधी से लगे ग्राम सरखेड़ा निवासी भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुरे प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई थी। (breaking news)

Hindi News / Rajnandgaon / भाजपा नेता बिरझू तारम हत्याकांड की NIA जांच शुरू… विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने गोली मारकर की थी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो