राजनंदगांव

CG Suicide: दहेज प्रताड़ना से तंग नवविवाहिता ने की थी खुदकुशी, पति पर जुर्म दर्ज

CG Suicide: दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्म हत्या करने का खुलासा हुआ है। पुलिस इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

राजनंदगांवJan 09, 2025 / 03:02 pm

Love Sonkar

CG Suicide

CG Suicide: साल भर पहले खैरागढ़ में एक नवविवाहिता महिला के फांसी लगाकर आत्म हत्या करने का मामला सामने आया था। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी थी। पुलिस की जांच में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्म हत्या करने का खुलासा हुआ है। पुलिस इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: CG Suicide Case: कोयला खदान में काम करने वाले कर्मी ने की खुदकुशी, जानें आखिर क्या थी वजह?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुन्नेद्र वर्मा पिता खोरबाहरा निवासी ग्राम राहुद पुलिस चौकी जालबांधा अपनी पत्नी सिलोचनी वर्मा के साथ खैरागढ़ के दाऊचौरा मोहल्ला में किराए के मकान में रहते थे। 18 सितबर 2023 को महिला सिलोचनी वर्मा ने किराए के घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी।
पुलिस इस दौरान मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी थी। विवेचना के दौरान मृतिका सिलोचनी के नवविवाहिता होने से पुलिस द्वारा उसके माता-पिता, भाई-भाभी, दीदी-जीजा, सास-ससुर व अन्य लोगों बयान लिया गया है।
जांच पर मृतिका सिलोचनी वर्मा नवविवाहिता को उसके पति मुनेन्द्र वर्मा के द्वारा दहेज कम लाने, गरीब घर से होने का उलाहना देकर प्रताड़ित करने,मारपीट करने एवं चरित्र शंका कर मानसिक एवं शारीरिक रूप प्रताड़ित करने से सिलोचनी वर्मा प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्म हत्या करने का खुलासा हुआ। पुलिस आरोपी पति मुनेन्द्र वर्मा के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Suicide: दहेज प्रताड़ना से तंग नवविवाहिता ने की थी खुदकुशी, पति पर जुर्म दर्ज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.