राजनंदगांव

CG Naxal: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने बरामद किया विस्फोटक

CG Naxal: नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर विस्फोटक से उड़ाने की साजिश रची गई थी। सुरक्षा बलों ने विस्फोटक को कब्जे में लेकर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

राजनंदगांवDec 17, 2024 / 07:45 pm

Love Sonkar

cg news

CG Naxal: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर विस्फोटक से उड़ाने की साजिश रची गई थी। सुरक्षा बलों ने विस्फोटक को कब्जे में लेकर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। फोर्स ने जब्त विस्फोटक को मौके पर ही नष्ट करने की कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें: Naxal News: बीयर की बोतल का इस्तेमाल कर नक्सलियों ने लगाए IED, 2-2 किलो के दो बम बरामद

गढ़चिरौली पुलिस के अनुसार नक्सली फोर्स को नुकसान पहुंचाने विभिन्न हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करते हैं। कुछ माह पहले माओवादियों ने मारापल्ली थानांतर्गत मौजा करंचा के पोमका गांव पर हमला किया था। रविवार सुबह गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि वन क्षेत्र में कुछ विस्फोटकों का भण्डारण (डम्प) किया गया है।

तार का बंडल और बैटरी भी बरामद

रविवार सुबह पोमकेन मारापल्ली पुलिस पार्टी और एसआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सदर जंगल इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान टीमों को करंचा गांव के वन क्षेत्र में विस्फोटक सामग्री का ढेर मिला। इसमें एक केटल आईईडी होता है। जिसमें प्लास्टिक के ड्रम में लगभग एक से दो किलोग्राम विस्फोटक, तीन तार के बंडल, एक बैटरी, एक डेटोनेटर भरा होता है। वहां विस्फोटक सामग्री थी। उक्त स्टॉक (डंप) संदिग्ध होने के कारण स्टॉक (डंप) को जब्त करना संभव नहीं है। बीडीडीएस टीम को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Naxal: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने बरामद किया विस्फोटक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.