राजनंदगांव

नक्सलियों ने दिन-दहाड़े तेंन्दुपत्ता फड़ में लगाई आग , 183 बोरी जलकर राख

CG Rajnandgaon News : आगजनी के बाद नक्सलियों ने घटना स्थल पर पर्चे भी छोड़े। जिसमें ठेकेदार द्वारा नक्सली संगठन को लेवी नहीं दिए जाने का जिक्र किया है।

राजनंदगांवMay 20, 2023 / 02:06 pm

चंदू निर्मलकर

नक्सलियों ने दिन-दहाड़े तेंन्दुपत्ता फड़ में लगाई आग , 183 बोरी जलकर राख

CG Rajnandgaon News : नक्सलियों ने गुरुवार रात को दक्षिण मानपुर क्षेत्र में 17 फड़ों में तोड़ाई कर रखे गए तेंदूपत्ता में आग लगा दी। इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ। घटना में 44 हजार 750 बंडल तेंदूपत्ता जल कर राख हो गया। (CG Naxal) पुलिस के अनुसार गुरुवार रात को नक्सलियों का दल दक्षिण मानपुर क्षेत्र के हनोरा, कारेकट्टा, टाटेकसा सहित 17 जगहों के फड़ में पहुंचे और तोड़ाई के बाद गड्डी बना कर रखे तेंदूपत्ता में आग लगा दी है।

यह भी पढ़ें

CG assembly election 2023 : मिल के प्रदूषण से राहत नहीं, आंदोलन भी काम नहीं आया

तेंदूपत्ता नक्सलियों की आमदनी का एक बड़ा जरिया

इस घटना के बाद से क्षेत्र में तेंदूपत्ता की तोड़ाई बंद हो गई है। पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दी है। इस घटना को नक्सलियों के आरकेबी डिविजन ने अंजाम दिया है। (CG Naxalism) नक्सलियों ने पोस्टर छोड़कर तेंदूपत्ता के ठेकेदारों को जंगल में आने पर बुरे अंजाम भुगतने की बात कही है।

इस फड़ में कुल 324 बोरा तेंदूपत्ता में से 88 बोरा परिवहन किया जा चुका था। आगजनी के बाद नक्सलियों ने घटना स्थल पर पर्चे भी छोड़े। जिसमें ठेकेदार द्वारा नक्सली संगठन को लेवी नहीं दिए जाने का जिक्र किया है।(CG Naxals Area) धुर नक्सल प्रभावित कोसलनार गांव राजस्व जिला बीजापुर का हिस्सा है, जो वन मंडल दंतेवाड़ा और पुलिस जिला दंतेवाड़ा के बारसूर थाना क्षेत्र में शामिल है। नक्सलियों की आमदनी का एक बड़ा जरिया तेंदूपत्ता ठेकेदारों से हर साल वसूली जाने वाली लेवी की रकम को भी माना जाता है।

यह भी पढ़ें

सीजीपीएससी मामले को लेकर CM बघेल का पलटवार कहा – भाजपा अभ्यर्थियों का कर रही है अपमान

आगजनी के तौर पर आया नतीजा

नक्सलियों ने इंद्रावतीं नदी पार स्थित इस फड़ से तेंदूपत्ता का परिवहन करने को काफी दिनों से रोककर रखा हुआ था। अंतत: इसमें आग लगा दी। (CG Naxals Report) इस साल खरीदी सीजन के दौरान लगातार हुई बारिश से फड़ों में खरीदे गए पत्ते भीगने से तेंदूपत्ता ठेकेदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। इसके अलावा खरीदी भी ज्यादा दिनों तक नहीं हो सकी। ऐसे में ठेकेदारों ने नक्सलियों को लेवी देने में आनाकानी की, जिसका नतीजा आगजनी के तौर पर आया।

Hindi News / Rajnandgaon / नक्सलियों ने दिन-दहाड़े तेंन्दुपत्ता फड़ में लगाई आग , 183 बोरी जलकर राख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.