Nautapa 2024: मौसम विभाग ने हीटवेव की दी है चेतावनी
Heat Wave Alert in CG: नौतपा में सूर्य की किरणें सीधे पड़ती है और तेज किरणों के तपन से लोग हलाकान होते हैं। 2 जून तक नौतपा है। ऐसे में आने वाले दिनों में सूर्य की किरणें ऐसे ही तेवर दिखाते रहे तो जिले में तापमान और बढ़ेगा और लोगों को भीषण गर्मी व सूर्य के तेज किरणों का सामना करना पड़ेगा। नवतपा के पूरे 9 दिन अपना तेवर दिखाएगा।Nautapa 2024: अस्पताल में बढ़ रहे उल्टी-दस्त के मरीज
CG Weather Alert: भीषण गर्मी के बीच लोग बीमारी के शिकार भी हो रहे है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल व जिला अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में उल्टी-दस्त व पालिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।Nautapa 2024: भीषण गर्मी में ऐसे करें बचाव
> शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पीते रहें।> सूती और ढीले कपड़े पहनें। ये शरीर को ठंडा रखने में मददगार है।
> पूरे कपड़े पहनें, हाथों को अच्छे से कवर करके रखें।
> दोपहर के समय घर से अनावश्यक रूप से बाहर जानें से बचें
> बाहर के तले भूने खाद्य पदार्थो का सेवन न करें
> ठंडा पेय के नाम से बिक रहे खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बचें
> तेज बुखार, गला सूखना, लू के लक्षण हैं,डाक्टर से तत्काल जांच कराएं