राजनंदगांव

Murder Case: बस स्टैंड में खून से सनी मिली महिला की लाश, देखकर लोगों के उड़े होश, शरीर पर थे चोट के निशान

CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि महिला के सिर व चेहरे में हमला कर हत्या की गई है।

राजनंदगांवDec 01, 2024 / 04:46 pm

Khyati Parihar

Murder Case: डोंगरगांव नगर के नए बस स्टैंड के समीप एक महिला का शव बरामद हुआ है। महिला के सिर व चेहरे में हमला कर हत्या की गई है। इस बात की जानकारी लगते ही नगरवासी घटना स्थल पर पहुंचकर महिला की शिनाख्त करने में जुट गए। वहीं पहचान होने पर संबंधित परिजनों को घटना स्थल पर बुलाया गया। पुलिस इस मामले में पुलिस प्रथम दृष्टिया हत्या का मामला दर्ज कर सभी एंगल से जांच में जुटी है।
घटना की जानकारी पूरे डोंगरगांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर नगरवासियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला के शव को सुबह करीब साढ़े चार बजे बिजली विभाग के एक कर्मचारी के द्वारा लघुशंका जाने के दौरान देखा गया। जिसके बाद इसकी जानकारी डोंगरगांव थाने में दी गई। वृद्ध महिला के साथ घटना को अंजाम देने के बाद उसके शव को नगर के नये बस स्टैंड काम्प्लेक्स के पीछे सुनसान इलाके में अपराध छुपाने के उद्देश्य से ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया।
यह भी पढ़ें

CG Murder Case: कोरबा के जंगल में मिली दंपती की सड़ी-गली लाश, 15 दिन से थे लापता, फैली सनसनी

महिला की पहचान रूखमणी साहू के रूप में हुई है। नए बस स्टैंड के समीप निवास करती थी। उसे कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री आवास बनकर मिला था और मटिया रोड स्थित एक प्राइवेेट स्कूल के समीप छोटा से ठेला लगाकर जीवन यापन करती थी। महिला अकेली रहती थी और वह एमपी डेली निड्स के संचालक की माता है। उसके 4 पुत्र हैं, उनमें से एक पुत्र एक-दो दिनों में मुलाकात करता रहता था।
पुत्र लेखराज साहू ने बताया कि प्रतिदिन की तरह उनकी माता सुबह पानी भरने नये बस स्टैंड के समीप शुलभ शौचालय के पास लगे नल से पानी भरने गई थी, उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वहीं घटना के बाद से शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इधर पुलिस, एफएसएल व डॉग स्क्वायड लूटमार सहित अन्य एंगल से जांच प्रारंभ कर दी है। डोंगरगांव पुलिस धारा 103 बीएनएस के तहत मामले की जांच कर रही है।

चोट के निशान

सुबह एक वृद्ध महिला का शव बरामद हुआ है, प्रथम दृष्टया हत्या का मामला समझ आ रहा है। महिला के सिर के दाहिने ओर चोट के निशान हैं। – राहुलदेव शर्मा, एएसपी राजनांदगांव

Hindi News / Rajnandgaon / Murder Case: बस स्टैंड में खून से सनी मिली महिला की लाश, देखकर लोगों के उड़े होश, शरीर पर थे चोट के निशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.