scriptCG ELection 2023 : घर-घर रंगोली बनाकर मतदान के लिए किया प्रेरित,112 ग्राम पंचायतों में स्वीप के तहत कार्यक्रम का किया गया आयोजन | Motivated to vote by making rangoli in every house | Patrika News
राजनंदगांव

CG ELection 2023 : घर-घर रंगोली बनाकर मतदान के लिए किया प्रेरित,112 ग्राम पंचायतों में स्वीप के तहत कार्यक्रम का किया गया आयोजन

CG Election 2023 : जिले में मतदान जागरूकता के लिए शहर से लेकर गांव तक सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नागरिकों की जनसहभागिता व्यापक तौर पर रही है।

राजनंदगांवOct 20, 2023 / 09:51 am

Kanakdurga jha

 घर-घर रंगोली बनाकर मतदान के लिए किया प्रेरित

घर-घर रंगोली बनाकर मतदान के लिए किया प्रेरित

राजनांदगांव। CG Election 2023 : जिले में मतदान जागरूकता के लिए शहर से लेकर गांव तक सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नागरिकों की जनसहभागिता व्यापक तौर पर रही है। लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होने एवं मतदान करने का संदेश दिया गया। कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह तथा नोडल अधिकारी स्वीप एवं जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार के मार्गदर्शन में स्वीप अंतर्गत जिले में शहरों से लेकर गांवों तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : CG Weather Update : अब दिन छोटा, रात की लंबाई बढ़ेगी, तापमान ज्यों का त्यों


स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत पोस्ट कार्ड, रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई जा रही है। जिले में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदान तिथि 7 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण, विद्यार्थी, श्रमिक एवं आम नागरिक शामिल हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने मतदान जागरूकता के लिए खूबसूरत रंगोली बनाई।
यह भी पढ़ें : अवकाश की बाधा नहीं, शनिवार से सभी छह सीटों के लिए शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया

जनपद पंचायत राजनांदगांव के 112 ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत घर-घर रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत घर-घर रंगोली बनाकर ग्रामीण मतदाताओं को मतदान तिथि 7 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान करने प्रेरित किया गया। रंगोली में सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, मतदान ही नागरिक की पहचान, चलो मतदान करें, वोट देना हमारा अधिकार, आओ मतदान करें, मेरा वोट मेरा भविष्य, छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान, चलो दीदी-भाई करे मतदान, लोकतंत्र की विनती है। हर एक वोट कीमती है का संदेश दिया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाएं एवं ग्रामीणजनों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें : आचार संहिता लागू होने के बाद 1 लाख 5 हजार की शराब जब्त


लोकतंत्र को मजबूत करने युवाओं ने निकाली मशाल रैली
लोकतंत्र को मजबूत करने तथा विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित करने युवाओं द्वारा मशाल रैली निकाली गई। जागृति की यह मशाल उन क्षेत्रों तक पहुंची, जहां पहले मतदान का प्रतिशत कम था। यह रैली महेश नगर, कमला कॉलेज और कौरिनभाठा क्षेत्र के गली-गली में मतदान करने की दस्तक दी गई। पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास महेश नगर के विद्यार्थियों द्वारा उत्साह से मशाल रैली निकाल कर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली निकालते हुए जनमानस को वोट की महत्ता व मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया।

Hindi News / Rajnandgaon / CG ELection 2023 : घर-घर रंगोली बनाकर मतदान के लिए किया प्रेरित,112 ग्राम पंचायतों में स्वीप के तहत कार्यक्रम का किया गया आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो