यह भी पढ़ें
हादसा : पत्थर से टकराकर कुएं में गिरी बाइक, एक की दर्दनाक मौत 2 गंभीर
Mother Killed 2 year Child in Rajnandgaon : मिली जानकारी के अनुसार, नयना मंडावी उम्र २२ साल ने फिल्म ‘दृश्यम’ से प्रेरित होकर क्राइम करने का सोचा और अपने ही बेटे की जान ले ली। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद थाने में जाकर रिर्पोट र्दज करवाया कि, उसका बच्चा लापता हो गया है। उसे लगा कि वो कानून के हाथों नहीं आ पाएगी। (crime news) पुलिस के लगातार पुछताछ करने पर एक हप्ते तक कहती रही की उसके बच्चो को किसी ने अगवा कर लिया है। यह भी पढ़ें