राजनंदगांव

“दृश्यम” की तरह ही मां ने बेटे की हत्या कर आंगन में दफन किया लाश, फिर बनाई लापता होने की झूठी कहानी, ऐसे खुला राज

CG Crime News : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक मां ने अपने ही दो साल के बेटे की हत्या कर दी है।

राजनंदगांवJul 03, 2023 / 05:50 pm

Kanakdurga jha

‘दृश्यम’फिल्म की तरह वारदात को अंजाम दिया

CG Crime News : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक मां ने अपने ही दो साल के बेटे की हत्या कर दी है। महिला ने ‘दृश्यम’फिल्म की तरह वारदात को अंजाम दिया है। हत्या के बाद महिला ने थाने में लापता होने का रिर्पोट दर्ज करवाया, जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि महिला ने ही अपने बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी है। (cg hindi news) जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें

हादसा : पत्थर से टकराकर कुएं में गिरी बाइक, एक की दर्दनाक मौत 2 गंभीर

Mother Killed 2 year Child in Rajnandgaon : मिली जानकारी के अनुसार, नयना मंडावी उम्र २२ साल ने फिल्म ‘दृश्यम’ से प्रेरित होकर क्राइम करने का सोचा और अपने ही बेटे की जान ले ली। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद थाने में जाकर रिर्पोट र्दज करवाया कि, उसका बच्चा लापता हो गया है। उसे लगा कि वो कानून के हाथों नहीं आ पाएगी। (crime news) पुलिस के लगातार पुछताछ करने पर एक हप्ते तक कहती रही की उसके बच्चो को किसी ने अगवा कर लिया है।
यह भी पढ़ें

हड़ताल पर बैठे संविदा कर्मचारी, अपनी मांगों का लेकर सीधी लड़ाई का किया ऐलान, देखें वीडियो

Rajnandgaon Murder Case : आस-पास जांच पड़ताल कर सारे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद, जब कहीं से सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने कड़ी कार्रवाई कर महिला से पुछताछ कि, जिसमें महिला ने हत्या करना स्वीकार किया। (cg crime news) उसने बताया कि वो थ्रिलर्स फिल्मों कि शौकीन है और ‘दृश्यम’फिल्म देखकर उसने अपने बेटे की निर्मम हत्या कर लाश को आंगन में दफना दिया है।

Hindi News / Rajnandgaon / “दृश्यम” की तरह ही मां ने बेटे की हत्या कर आंगन में दफन किया लाश, फिर बनाई लापता होने की झूठी कहानी, ऐसे खुला राज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.