राजनंदगांव

राजनांदगांव में हादसा : यात्रियों से भरी बस खड़े ट्रक से जा भिड़ी, आधा दर्जन हुए घायल…मची चीख पुकार

Rajnandgaon Road Accident: हाइवे पर रफ्तार का कहर जारी है। रविवार सुबह नागपुर से रायपुर आ रही एक लग्जरी सवारी बस के खड़े ट्रक से टकराने का मामला सामने आया है। घटना में बस का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

राजनंदगांवJul 24, 2023 / 05:46 pm

Khyati Parihar

बुरी तरह क्षतिग्रस्त

CG Road Accident: राजनांदगांव। हाइवे पर रफ्तार का कहर जारी है। रविवार सुबह नागपुर से रायपुर आ रही एक लग्जरी सवारी बस के खड़े ट्रक से टकराने का मामला सामने आया है। घटना में बस का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना में बस के कंडक्टर सहित चार सवारियों को चोटें आई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जागीरदार ट्रेवल्स की बस रविवार को नागपुर से सवारी भर कर रायपुर आ रही थी। इस दौरान शहर के रेवाडीह चौक के पास तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक के पीछे टकरा गई। बताया जा रहा है कि ट्रक का सामने का चक्का पंक्चर हो गया था। चालक और (Road Accident) परिचालक इसे सुधारने में लगे हुए थे। इस दौरान जागीरदार ट्रेवल्स की बस पीछे से ट्रक में जा घुसी। घटना में बस का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं कंडक्टर के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। चार यात्रियों को भी हल्की चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें

Railway Jobs 2023 : भारतीय रेलवे विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, 1016 पदों पर होगी भर्ती….जानें Details

Road Accident: यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर रवाना कर दिया गया है। घटना सुबह 4.30 बजे की है और अधिकांश यात्री बस में सो रहे थे। अचानक ट्रक से टकराने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री आनन-फानन में बस से नीचे उतरे। घटना की जानकारी मिलते ही लालबाग पुलिस (CG Hindi News) तत्काल मौके पर पहुंची और यात्रियों की जानकारी ली। पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
यह भी पढ़ें

ऐतिहासिक और श्रद्धा का केंद्र है छातागढ़ का बाबा मंदिर, सावन में जुटती है श्रद्धालुओं की भीड़… होती हैं सारी मनोकामनाएं पूर्ण

Hindi News / Rajnandgaon / राजनांदगांव में हादसा : यात्रियों से भरी बस खड़े ट्रक से जा भिड़ी, आधा दर्जन हुए घायल…मची चीख पुकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.