मिली जानकारी के अनुसार जागीरदार ट्रेवल्स की बस रविवार को नागपुर से सवारी भर कर रायपुर आ रही थी। इस दौरान शहर के रेवाडीह चौक के पास तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक के पीछे टकरा गई। बताया जा रहा है कि ट्रक का सामने का चक्का पंक्चर हो गया था। चालक और (Road Accident) परिचालक इसे सुधारने में लगे हुए थे। इस दौरान जागीरदार ट्रेवल्स की बस पीछे से ट्रक में जा घुसी। घटना में बस का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं कंडक्टर के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। चार यात्रियों को भी हल्की चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें