राजनंदगांव

अच्छी खबर: PM आवास के लिए आज निकलेगी लॉटरी, सिर्फ इन लोगों को मिलेगा लाभ…देखिए Details

PM Awas Yojana In CG: प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान,मोर आस छत्तीसगढ़ शासन की एक संवेदनशील पहल इसके अंतर्गत मात्र किफायती दरों में आवास के लागत मूल्य पर वर्षों से किरायेदारों के रूप में निवासरत परिवारों का अब सपना साकार हो रहा है।

राजनंदगांवFeb 23, 2024 / 01:06 pm

Khyati Parihar

PM Awas Yojana 2024: प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान,मोर आस छत्तीसगढ़ शासन की एक संवेदनशील पहल इसके अंतर्गत मात्र किफायती दरों में आवास के लागत मूल्य पर वर्षों से किरायेदारों के रूप में निवासरत परिवारों का अब सपना साकार हो रहा है। उन्हें स्वयं का अपना पक्का आवास मिल रहा है।
यह भी पढ़ें

दर्दनाक! पेड़ पर चढ़ा ग्रामीण हादसे का हुआ शिकार, जेसीबी से उतारकर इस हाल में पहुंचाया अस्पताल…

PM Awas Yojana Update News: प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत नगर निगम सीमा क्षेत्र में सुंदर सुविधायुक्त 1282 बहु मंजिला आवास लखोली, पेंड्री, मोहारा, रेवाडीह आदि स्थानों में पूर्ण रूप से निर्मित किया है। 448 आवास विभिन्न स्तर पर निर्माणाधीन है। आवासों को मोर मकान, मोर आस योजना के तहत शासन द्वारा निर्धारित किए गए दरों पर नियमानुसार आबंटित (Pradhan Mantri Awas Yojana 2024) किया जा रहा है। आवास आबंटित करने प्रक्रिया की जा रही है।
यह भी पढ़ें

रायपुर के मंत्रालय में घुसे NSG कमांडो, आतंकी खतरे से निपटने किया मॉकड्रिल…देखें Video

Hindi News / Rajnandgaon / अच्छी खबर: PM आवास के लिए आज निकलेगी लॉटरी, सिर्फ इन लोगों को मिलेगा लाभ…देखिए Details

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.