विधानसभा वार मतदान प्रतिशत
कवर्धा 67 प्रतिशत
पंडरिया 65 प्रतिशत
खैरागढ़ 74.55 प्रतिशत
डोंगरगढ़ 74.90 प्रतिशत
राजनांदगांव 69.24 प्रतिशत
डोंगरगांव 76.1 प्रतिशत
खुज्जी 75.46 प्रतिशत
मोहला मानपुर 74.67 प्रतिशत
मोहला मानपुर में हुए नक्सली हमले को छोड़ दें तो उसके अलावा एक भी प्रिय सुचना मतदान के दौरान नहीं मिली और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।
राजनंदगांव•Apr 19, 2019 / 11:57 am•
Deepak Sahu
राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 78.89 प्रतिशत हुआ मतदान
राजनांदगांव. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव खत्म हो चुका है। आज छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ जिसमें मतदाताओं ने उत्साहपूर्व हिस्सा लिया।शादी करने जा रहे जोड़े और सऊदी अरब से वोट डालने पहुंचे वोटर्स चर्चा का विषय बने रहे। साथ ही महिलाओं,बुजुर्गो और पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं में उत्साह का माहौल था। मोहला मानपुर में हुए नक्सली हमले को छोड़ दें तो उसके अलावा एक भी प्रिय सुचना मतदान के दौरान नहीं मिली और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।
विधानसभा वार मतदान प्रतिशत
कवर्धा 67 प्रतिशत
पंडरिया 65 प्रतिशत
खैरागढ़ 74.55 प्रतिशत
डोंगरगढ़ 74.90 प्रतिशत
राजनांदगांव 69.24 प्रतिशत
डोंगरगांव 76.1 प्रतिशत
खुज्जी 75.46 प्रतिशत
मोहला मानपुर 74.67 प्रतिशत
Hindi News / Rajnandgaon / राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 71.76 प्रतिशत हुआ मतदान