यह भी पढ़ें: CG News: नए साल में शराब का शौक पड़ा भारी, 3 दिनों में 100 से ज्यादा हेड इंजुरी व फ्रेक्चर के केस आए सामने टीआई संजय बरेठ ने बताया कि असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मनीष मरकाम अपने घर राहुल नगर लखोली स्थित खंडहर में अवैध रुप से बिक्री करने बड़ी मात्रा में शराब छिपा कर रखा है। पुलिस तत्काल मौके पर रेड कार्रवाई की और खंडहर से 497 पौव्वा शराब बरामद कर आरोपी आरोपी मनीष मरकाम पिता प्रहलाद को गिरतार कर लिया।