राजनंदगांव

CG Crime: खंडहर में छिपा कर रखा था शराब, 497 पौवा जब्त

CG Crime: खंडहर में अवैध रुप से बिक्री करने बड़ी मात्रा में शराब छिपा कर रखा है। पुलिस तत्काल मौके पर रेड कार्रवाई की और खंडहर से 497 पौव्वा शराब बरामद कर आरोपी आरोपी मनीष मरकाम पिता प्रहलाद को गिरतार कर लिया।

राजनंदगांवJan 09, 2025 / 03:18 pm

Love Sonkar

CG Crime

CG Crime: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चला कर कोचियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी मेें मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने राहुल नगर लखोली में रेड कार्रवाई कर एक कोचिया को गिरफ्तार किया है। कोचिया द्वारा शराब को एक खंडहर में छिपा कर रखा गया था। पुलिस ने मौके से 497 पौव्वा शराब बरामद की है।
यह भी पढ़ें: CG News: नए साल में शराब का शौक पड़ा भारी, 3 दिनों में 100 से ज्यादा हेड इंजुरी व फ्रेक्चर के केस आए सामने

टीआई संजय बरेठ ने बताया कि असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मनीष मरकाम अपने घर राहुल नगर लखोली स्थित खंडहर में अवैध रुप से बिक्री करने बड़ी मात्रा में शराब छिपा कर रखा है। पुलिस तत्काल मौके पर रेड कार्रवाई की और खंडहर से 497 पौव्वा शराब बरामद कर आरोपी आरोपी मनीष मरकाम पिता प्रहलाद को गिरतार कर लिया।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime: खंडहर में छिपा कर रखा था शराब, 497 पौवा जब्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.