यह भी पढ़ें
रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने वालों पर ताबड़तोड़ एक्शन, 6 चैन माउंटेड मशीन सहित 57 वाहन जब्त
शिकायत में बताया गया है कि आरोपी प्रदीप कुमार द्वारा कौरिनभांठा पहनं 41 गांधीनगर राजनांदगांव से लगा हुआ भूमि का सौदा हेमप्रकाश से 20 लाख रुपए में किया गया था। सौदा होने के बाद प्रार्थी ने आरोपी को आरटीजीएस के माध्यम से 13 लाख रुपए पहला किश्त दिया। इसके बाद साढ़े 6 लाख नगद प्राप्त किया है। शेष राशि 50 हजार को पंजीयन के समय प्राप्त करने का करार हुआ था। यह भी पढ़ें