पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदामरा निवासी प्रार्थी ने 10 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके नाबालिग पुत्र का उसके ही दोस्त रोहन गनवीर एवं विवेक मसीह उसके निवास स्थान से अपने साथ बाइक में बैठा कर ले गए हैं। तब से नाबालिग घर वापस (CG Crime News) नहीं आया है। अपहरण की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी।
यह भी पढ़ें
CG Politics: धान खरीदी को लेकर गरमाई सियासत , CM बघेल ने कहा- केंद्र सरकार लगा रही अड़ंगा
पिता से फिरौती की रकम लेकर बेटे को छोड़ दिया प्रार्थी ने शिकायत में पुलिस को बताया था कि काफी देर बाद बेटे के मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन नंबर बंद मिला। फिर कुछ देर बाद पत्नी ने बेटे के मोबाइल पर संपर्क किया तो आरोपी रोहन गनवीर ने फोन रिसीव किया और उसने अपहरण करने की बात कहते हुए 50 हजार रुपए की मांग की। इस दौरान आरोपी ने रकम नहीं देने व पुलिस को इसकी सूचना देने पर अपहृत बालक को जान से मारने की धमकी दी। पुत्र के जान पर खतरा देख बालक के पिता रकम देने राजी हो गया। आरोपियों ने रकम को एबीस कंपनी के पास लेकर आने को कहा। प्रार्थी 50 हजार रुपए (Kidnapping of minor) लेकर आया और आरोपियों को सौंप दिया। इस दौरान आरोपियों ने अपहृत बालक को छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बालक को रेवाडीह बायपास पर करीब ढाई घंटे तक रखा था।
यह भी पढ़ें