यह भी पढ़ें:
CG Police Bharti:पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए नई तिथि, विभाग ने जारी किया आदेश भर्ती समिति के आंतरिक टीम के पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी इवेंट में जाकर रेंडम चेकिंग की गई। इसी दौरान कुछ गड़बड़ी की आशंका पर गहनता से जांच करने पर गोला-फेंक एवं लंबीकूद के कुछ मामलों में गड़बड़ी पाई गई। फिलहाल मामले में लालबाग थाने में
एफआईआर दर्ज है व पुलिस जांच में जुटी है। प्रथम चरण अंतर्गत अभ्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख व शारीरिक दक्षता परीक्षा 16 नवबर से चल रही है। भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी मामले की जांच जारी है। गड़बड़ी करने वाले टेक्निकल टीम व पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी जो भी संलिप्त हैं। वे बशे नहीं जाएंगे।
मोहित गर्ग, एसपी राजनांदगांव
भर्ती प्रक्रिया में सिर्फ एक महिला अभ्यर्थी के इवेंट में डाटा
ऑपरेटरों द्वारा डाटा में छेड़छाड़ कर अधिक अंक व गोला फेंक में अधिक दूरी दिखा कर गड़बड़ी की जानकारी सामने आई है। अन्य अभ्यर्थियों के अंक व इवेंट में गड़बड़ी होने की आशंका जताई जा रही है। निष्पक्ष व कड़ाई के साथ जांच करने पर गड़बड़ी का खुलासा होगा। फिलहाल गड़बड़ी सामने आने पर पूरी भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में है।
प्रक्रिया पूरी कराने जिमेदारी तय है पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर?
भर्ती प्रक्रिया में एक महिला अभ्यर्थी द्वारा 5.88 मीटर गोला फेंका गया है और डाटा एंट्री ऐप में गड़बड़ी कर उसे 8.117 मीटर दिखाकर 20 अंक दिया गया है। डाटा एंट्री करने वाले व इवेंट का नापजोख करने वालों ने गड़बड़ी की है। बावजूद इसके एफआईआर में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जबकि डाटा एंट्री व नापजोख करने वाले पुलिस की जानकारी में है। ऐसे में जांच पर लीपापोती की आशंका जताई जा रही है। मामले की मंगलवार शाम को रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस अब तक किसी भी अधिकारी को जांच की जिमेदारी नहीं सौंपी और न ही किसी टीम का गठन किया है।