यह भी पढ़ें: CG Constable Suspended: भिखारिन के पैसे लेकर भागने वाला आरक्षक निलंबित, लुटे थे 200 रूपए शिक्षा विभाग में पदस्थ पांच लिपिकों ने ऑनलाइन माध्यम से आकस्मिक अवकाश का आवेदन देकर विदेश यात्रा में निकल गए। उनके साथ दो संविदा कर्मी और एक निलंबित लिपिक और एक बघेरा स्कूल व एक बीईओ कार्यालय में पदस्थ बाबू भी शामिल हैं। संविदा में पदस्थ कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। एक कर्मी पर बघेरा प्राचार्य को कार्रवाई करने आदेशित किया गया है।
मामले को लेकर छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पाल ने शिकायत करते हुए सभी लिपिकों को निलंबित करने की मांग रखी है। पॉल का कहना है कि यह गंभीर प्रवृत्ति का अपराध है। विदेश यात्रा के लिए तीन महीने पूर्व शासन से अनुमति लेना अनिवार्य होता है। इन लिपिकों को निलंबित नहीं करते हैं, उच्चाधिकारियों से शिकायत की जाएगी।