उन्होंने कहा कि रेज में नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने और शराब, गांजा सहित अन्य नशीले सामानों की खरीदी बिक्री पर रोक लगाने और गुंडा, बदमाशों के खिलाफ कड़ाई के साथ निटपने में उनका मुख्य फोकस रहेगा।
आईजी भगत ने कहा कि राजनांदगांव सहित चारों जिले भौगोलिक दृष्टिकोण से बहुत अच्छे हैं। सभी जिलों का दौरा कर इन जगहों की मुख्य समस्याओं की जानकारी लेकर समाधान करने पूरा प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े गणेश को भूल गया केन्द्रीय पुरातत्व विभाग, देश – विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी नाराज
जनता से पुलिस का बेहतर रिश्ता रहे आईजी भगत ने कहा कि पुलिस महकमा जनता के हित में काम करने वाली एक प्रशासनिक संस्था है। जनता से पुलिस का अच्छा संबंध रहे। इस पर भी काम किया जाएगा। कहा कि जनता को किसी भी मामले में किसी थाने का चक्कर लगाना न पड़े। इस पर भी जोर दिया जाएगा। कहा कि अवैध शराब व गांजा की बिक्री व तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी आईजी राहुल भगत (भापुसे) 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। भगत पूर्व में जिला नारायणपुर, कांकेर, रायगढ़ एवं कबीरधाम में एसपी के पद पर पदस्थ रहे हैं। उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर वे केन्द्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर राज्य से बाहर पदस्थ थे।
पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ थे। स्थानांतरण पर नवगठित पुलिस रेंज राजनांदगांव में आईजी के पद पर पदस्थ हुए हैं। पदभार के दौरान राजनांदगांव के प्रभारी एसपी राजेश कुकरेजा, कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव, खैरागढ़ एसपी अंकिता शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर एएसपी राजनांदगांव लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव (आईयूसीएडब्ल्यू) पद्मश्री तंवर, सीएसपी अमित पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।