राजनंदगांव

पति ने इस बात पर पत्नी की कर दी थी हत्या, फिर बनाई मर्डर की कहानी….ऐसा खुला मौत का राज

Husband murdered wife: दो दिन पहले शहर के मठपारा में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया था। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी थी।

राजनंदगांवOct 02, 2023 / 03:33 pm

Khyati Parihar

पति ने इस बात पर पत्नी की कर दी थी हत्या

राजनांदगांव। Husband murdered wife: दो दिन पहले शहर के मठपारा में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया था। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी थी।
पीएम रिपोर्ट में महिला की गला दबा कर हत्या करने का खुलासा हुआ। पुलिस मृतिका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या करना कबूल कर लिया। आरोपी पति पत्नी की हत्या के बाद उसके फांसी लगाकर आत्म हत्या करने की कहानी बना रहा था। पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री बघेल बोले चिटफंट का पैसा लौटाने वाला देश का एकमात्र राज्य हैं छत्तीसगढ़, नक्सल वारदात में भी आई कमी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी खेलचंद गजभिये ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके चाचा ससुर का लडका अश्विन मेश्राम अपनी पत्नी रोशनी मेश्राम के साथ 3 माह पूर्व राजनांदगांव आकर शुभम यादव निवासी मठपारा के घर में किराये में रह रहा था। दोनो (Rajnandgaon Crime News) पति-पत्नी डेयरी दुकान में काम करते थे । 28 सितम्बर को उसकी पत्नी मृत अवस्था में घर में मिली है।
यह भी पढ़ें

महिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष डिसूजा ने दी तीखी प्रतिक्रिया, बोलीं- अडानी घोटाले पर मोदी सरकार क्यों हैं चुप ?

हत्या के बाद अपने गांव महाराष्ट्र भाग गया था

Husband murdered wife: आरोपी अश्विन मेश्राम ने 28 सितम्बर रात को प्रार्थी की पत्नी रंजू गजभिये के मोबाईल में फोन कर बताया कि उसकी पत्नी रोशनी मेश्राम फांसी लगा ली है। तब प्रार्थी ने आरोपी अश्विन मेश्राम को फोन कर पूछा तो उसने पर अपनी पत्नी रोशनी मेश्राम को मारकर जमीन में लेटाकर अपने गांव खतिया जिला गोंदिया महाराष्ट्र भागकर आ जाना बताया। गवाहो के बयान व पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने पर पुलिस आरोपी अश्विन मेश्राम को धारा के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

मित्रों को फायदा पहुंचाने बस्तर की जनता के साथ पीएम मोदी कर रहे धोखा…पीसीसी चीफ बैज ने भरी हुंकार, कहा- बंद को दे समर्थन

Hindi News / Rajnandgaon / पति ने इस बात पर पत्नी की कर दी थी हत्या, फिर बनाई मर्डर की कहानी….ऐसा खुला मौत का राज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.