पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी खेलचंद गजभिये ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके चाचा ससुर का लडका अश्विन मेश्राम अपनी पत्नी रोशनी मेश्राम के साथ 3 माह पूर्व राजनांदगांव आकर शुभम यादव निवासी मठपारा के घर में किराये में रह रहा था। दोनो (Rajnandgaon Crime News) पति-पत्नी डेयरी दुकान में काम करते थे । 28 सितम्बर को उसकी पत्नी मृत अवस्था में घर में मिली है।
हत्या के बाद अपने गांव महाराष्ट्र भाग गया था Husband murdered wife: आरोपी अश्विन मेश्राम ने 28 सितम्बर रात को प्रार्थी की पत्नी रंजू गजभिये के मोबाईल में फोन कर बताया कि उसकी पत्नी रोशनी मेश्राम फांसी लगा ली है। तब प्रार्थी ने आरोपी अश्विन मेश्राम को फोन कर पूछा तो उसने पर अपनी पत्नी रोशनी मेश्राम को मारकर जमीन में लेटाकर अपने गांव खतिया जिला गोंदिया महाराष्ट्र भागकर आ जाना बताया। गवाहो के बयान व पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने पर पुलिस आरोपी अश्विन मेश्राम को धारा के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया है।