राजनंदगांव

खेत में काम कर रहे पति-पत्नी की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत, इस हाल में मिला शव…..मातम

Rajnandgaon News: खेत में खाद का छिड़काव करने के दौरान करंट की चपेट में आने से सुरगी निवासी योगुराम साहू और उनकी पत्नी पार्वती साहू की मौत हो गई।

राजनंदगांवAug 09, 2023 / 04:24 pm

Khyati Parihar

करंट की चपेट में आए पति-पत्नी की मौत

Chhattisgarh News: राजनांदगांव। खेत में खाद का छिड़काव करने के दौरान करंट की चपेट में आने से सुरगी निवासी योगुराम साहू (60) और उनकी पत्नी पार्वती साहू (55) की मौत हो गई। घटना सोमवार की है। सुरगी चौकी पुलिस ने बताया, योगुराम पत्नी के साथ धान की फसल में खाद छिड़काव कर रहा था कि इस बीच मोटर पंप के लिए लगाए गए बिजली के अस्थाई कनेक्शन की चपेट में आ गए।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल प्रबंधन का बड़ा फैसला, अब इस दिन तक कर सकते है बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन….जानें डिटेल्स

पुलिस की ओर से आशंका जताई जा रही है, अस्थाई कनेक्शन का तार कहीं से टूटा रहा होगा। इसलिए दोनों को करंट लग गया। पुलिस ने बताया, दोनों को करंट लग गया था और मृत अवस्था में पड़े थे। खैरागढ़ में रहने वाली बेटी ने पिता योगुराम को कॉल किया। बार-बार कॉल करने (CG Hindi News) पर रिसीव नहीं होने पर बेटी ने सुरगी में रहने वाले अपने जीजा को कॉल कर फोन नहीं उठाने की बात बताई। जीजा ने खेत में जाकर देखा तो दोनों मृत पड़े हुए थे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने करंट की आशंका से बिजली सप्लाई बंद की।
यह भी पढ़ें

CG Politics: विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदार अब खुद का कर रहे ऑनलाइन सर्वे, जनता से भी मांग रहे राय

Hindi News / Rajnandgaon / खेत में काम कर रहे पति-पत्नी की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत, इस हाल में मिला शव…..मातम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.