भाजपा के पार्षद ने क्रांस वोटिंग की है। कांग्रेस की ओर से प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने चुनाव की पूरी कमान संभाल रखी थी। कांग्रेस के पार्षद के साथ-साथ वो निर्दलीय पार्षदों के साथ भी सतत संपर्क में भी थे, लिहाजा नतीज कांग्रेस की जीत के रूप सामने आई।
51 सदस्यीय कुल पार्षदों की संख्या वाले निगम में कांग्रेस के 28 पार्षद जीतकर आये थे, बाद में तीन और पार्षदों ने भी कांग्रेस को समर्थन दे दिया। ना सिर्फ निर्दलीय पार्षदों ने सपोर्ट किया, बल्कि भाजपा के भी एक पार्षद ने क्रास वोटिंग करते हुए कांग्रेस को सपोर्ट कर दिया।
Click & Read More Chhattisgarh News.
ITBP जवान तीन साल से प्रेमिका के साथ बना रहा था सम्बन्ध, युवती लगाया रेप का आरोप सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, बारिश में धान नहीं बेच पाने वालों को फिर से जारी होगा टोकन