यह भी पढ़ें: Naxal Encounter: नक्सलियों ने कहा- हमारे 31 नहीं, 35 साथी मारे गए, प्रेस नोट के जरिए नया आंकड़ा जारी… नक्सली वरुण राजा मुचाकी उर्फ उंगा कमांडर भामरागढ़ एलओएस (27) निवासी पिडमिली जिला सुकमा के खिलाफ कुल 15 अपराध दर्ज हैं, जिनमें से 10 एनकाउंटर व 5 अन्य अपराध शामिल है।
वहीं उसकी पत्नी रोशनी विजय वाचामी के खिलाफ कुल 23 अपराध दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 13 एनकाउंटर व 10 अन्य अपराध शामिल है।