यह भी पढ़ें: Sukma Naxalite Surrender: अमित शाह के दौरे के दिन 2 हार्डकोर नक्सलियों का सरेंडर, 8-8 लाख रुपए का था इनाम गढ़चिरौली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2005 से सरकार द्वारा घोषित आत्मसमर्पण योजना के कारण और हिंसा के जीवन से तंग आकर वरिष्ठ माओवादीयों समेत कई कट्टर नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया हैं।
साथ ही आत्मसमर्पीत माओवादियों के लिए पुलिस बल द्वारा चलाएं जाने वाले पुनर्वास योजना के चलते अब तक कुल 679 माओवादीयों ने गढचिरौली पुलिस बल के सामने आत्मसमर्पण किया हैं।