राजनंदगांव

छुट्टी के दिन तालाब किनारे कर रहें थे पार्टी, कार में सवार पांच लोगों ने हमाल का किया अपहरण, जानें पूरा मामला…

CG Crime News: राजनांदगांव जिले में जालबांधा स्थित धान खरीदी केन्द्र के हमाल रविवार को छुट्टी के दिन तालाब किनारे में पार्टी मना रहे थे।

राजनंदगांवJan 08, 2025 / 01:02 pm

Shradha Jaiswal

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में जालबांधा स्थित धान खरीदी केन्द्र के हमाल रविवार को छुट्टी के दिन तालाब किनारे में पार्टी मना रहे थे। इस दौरान कार में सवार चार, पांच लोगों ने मौके पर पहुंचकर एक हमाल से मारपीट करते हुए अगुवाकर कार में ले गए। एक हमाल का अपहरण करने से अन्य हमालों में दहशत है। अपहृत हमाल को पुलिस ने चुंदखुरी स्थित खरीदी केन्द्र के एक कमरे से बरामद कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: अपने ही इंजीनियर से रिश्वत लेता संयुक्त संचालक गिरफ्तार, तलाशी में रकम बरामद

CG Crime News: चंदखुरी से किया बरामद

अपह्रण करने वाले आरोपियों ने हमाल को कमरे में बंदकर फरार होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी गिरधर बंजारे पिता ईतवारी निवासी ग्राम जालबांधा ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह जालबांधा के धान खरीदी में हमाली का काम करता है। संडे को केन्द्र में छुट्टी होने से वह अपने अन्य हमला साथियों के साथ गांव के तालाब के भांठा में पार्टी मना रहे थे।

मारपीट भी की गई

इस दौरान एक कार में शेरगढ़ निवासी सोनू यादव अपने चार, पांच साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और साथी हमाल ग्राम बर्घमरा निवासी जैन भारती से मारपीट करते फिल्मी स्टाइल में उसे जबरदस्ती कार में बैठाकर कहीं ले गए। पुलिस ने तलाश शुरू की। जालबांधा चौकी प्रभारी बिरेन्द्र चन्द्राकर ने बताया कि अपहृत जैन भारती को लोकेशन के आधार पर चंदखुरी खरीदी केन्द्र के एक कमरे से बरामद किया।

Hindi News / Rajnandgaon / छुट्टी के दिन तालाब किनारे कर रहें थे पार्टी, कार में सवार पांच लोगों ने हमाल का किया अपहरण, जानें पूरा मामला…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.