यह भी पढ़ें: Ganesh Jhanki 2024: ऐसी अद्भुत दृश्य मानो देव उतर आए हों धरती पर… DJ और धुमाल के साथ निकली भव्य झाकियां , देखें Photos इस वर्ष 14 समितियों के द्वारा जिसमें प्रमुख रूप से आदर्श नवयुवक समिति ठेठवार पारा, स्टार क्लब गणेश उत्सव समिति बुधवारी पारा, गरीबी रेखा गणेश उत्सव समिति भगतसिंग मछली पसरा, प्रगति मंडल गणेश उत्सव समिति बुधवारी पारा विनर क्लब गणेश उत्सव समिति भगतसिंग चौक, तारन पिप्लेश्व गणेश उत्सव समिति थाना चौक, केपी व्यास गणेश उत्सव समिति कंडरापारा, व्पायारी संघ गणेश उत्सव समिति गोल बाजार, जागो युवा एकता संगठन गणेश उत्सव समिति बधियाटोला, सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति कालकापारा, शिवशक्ति संस्कार परिवार गणेश उत्सव समिति राधिका नगर, साई गणेश उत्सव समिति डीपरापारा, बाल गणेश उतस्व समिति महावीर पारा, वीर क्लब गणेश उत्सव समिति शुक्रवारी पारा के द्वारा नयनाभिराम मनमोहक झांकियां निकाली गई थी।
जिसका लुत रात भर से लेकर विसर्जन तक भक्तों ने आनंद लिया। इस वर्ष 16 समितियों के द्वारा झांकी निकाली गई थी। इन झांकियों में शंकर व जलान्ध के बीच युद्ध पर आधारित झांकी, मत्स्य अवतार से नरसिंग अवतार, कृष्ण लीला, देवलोक, होलिका दहन, मां की ममता से लेकर अन्य मनमोहक झांकियां गणेश समिति की द्वारा प्रस्तुति की गई। पुलिस बल की रातभर तैनाती रही।
Ganesh Jhanki 2024: इन समितियों को पुरस्कृत किया गया
मां बलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के निर्णायक मंडल के द्वारा व्यापारी संघ गोलबाजार को प्रथम पुरस्कार 15 हजार नकद व रनिंग शील्ड, दितीय पुरस्कार स्टार क्लब गणेश उत्सव समिति को 11 हजार नगद व रनिंग शील्ड, तृतीय पुरस्कार सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति को नगद 9 हजार व रनिंग शील्ड व विशेष पुरस्कार स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित चलित झांकी ज्योत जंवारा विसर्जन, जागो युवा एकता, संगठन गणेश उत्सव तथा स्थल झांकी जेल रोड रामनगर संस्कार ग्रुप को 21-21 सौ नगद व अन्य समितियों के द्वारा जो झांकी प्रस्तुत की गई थी। उन प्रत्येक समितियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 15-15 सौ का नगद पुरुस्कार ट्रस्ट मंडल के द्वारा प्रदान किया गया। तो दूसरी तरफ भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष अमित जैन के द्वारा बताया गया कि मंच पर आसीन पूर्व विधायक रामजी भारती, विनोद खांडेकर सहित भाजपा के पदाधिकारिओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रत्येक गणेश उत्सव समितियों को झांकी की प्रस्तुति के लिए 3100 का पुरस्कार प्रदान किया गया।