scriptएक्सप्रेस ट्रेन में लावारिश बैग देख यात्रियों में मची खलबली, पुलिस ने जब ली तलाशी तो उड़े होश | Ganja found in unclaimed bag in express train | Patrika News
राजनंदगांव

एक्सप्रेस ट्रेन में लावारिश बैग देख यात्रियों में मची खलबली, पुलिस ने जब ली तलाशी तो उड़े होश

CG crime news: डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में विशाखापटनम-निजामुद्धिन एक्सप्रेस ट्रेन में जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने 8 किलो गांजा बरामद की है…

राजनंदगांवJan 10, 2024 / 01:11 pm

चंदू निर्मलकर

bag.jpg
Rajnandgaon crime news: तस्करों के लिए ट्रेन एक सुरक्षित साधन बन रहा है। तस्करों द्वारा ट्रेनों में गांजा, शराब सहित अन्य नशीले सामानों की तस्करी की जा रही है। डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में विशाखापटनम-निजामुद्धिन एक्सप्रेस ट्रेन में जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने 8 किलो गांजा बरामद की है। पुलिस गांजा के कब्जे में लेकर अज्ञात तस्करों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

कॉलेज कैंपस में ABVP और बीजेपी नेता आपस में भिड़े, पुलिस से भी हुई झूमाझपटी, आधी रात तक तनाव



रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जीआरपी और आरपीएफ की टीम विशाखापट्टनम -निजामुद्दिन एक्सप्रेस ट्रेन की जांच कर रही थी। इस दौरान कोच नंबर 1 की जांच के दौरान दो लावारिस बैग मिले। बैग को खोल कर देखने पर उसके अंदर 8 पैकेट में 8 किलो गांजा मिला। टीम द्वारा कोच में बैठे यात्रियों से बैग के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन कोई भी यात्री बैग के संबंध में कुछ नहीं बता पाए।
यह भी पढ़ें

पंपो पर आज से लगा ताला… कार-बाइक चलाने वाले हो जाए सावधान, हड़ताल पर उतरेंगे 65000 ड्राइवर




जब्त गांजा की कीमत 16 हजार रुपए आंकी गई है। टीम द्वारा गांजा को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। इससे पहले भी डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में ट्रेन से गांजा तस्करी का मामला सामने आ चुका है।

Hindi News / Rajnandgaon / एक्सप्रेस ट्रेन में लावारिश बैग देख यात्रियों में मची खलबली, पुलिस ने जब ली तलाशी तो उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो