यह भी पढ़ें: CG Police Bharti: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आयु सीमा में 5 वर्ष छूट का ऐलान गौरतलब है कि शहर में चले पुलिस आरक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों को मशीन में छेड़खानी कर अंक में लाभ दिलाने का खुलासा हुआ था। इस मामले की डीएसपी तुनप्रिया ठाकुर ने लालबाग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस बीच पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 318 (4),338,336(3),340(2) 61(2), 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
जांच का दायरा आगे बढ़ने पर हो रही कार्रवाई
विवेचना के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल चैटिंग मेसेज एवं गवाहो के बयान पर एवं अन्य साक्ष्य सबूत इकट्ठा किया। डिजीटल साक्ष्य और संदेहियों से पूछताछ के आधार पर आरक्षक विकास सिंह राजपूत हथनी कला जिला मुंगेली, आरक्षक कार्तिक देशलहरे पिता नकुल निवासी पाण्डुका थाना खैरागढ़, आरक्षक सुन्दर लाल नेताम पिता कुंवर सिंहनिवासी जामसरार चौकी तुमड़ीबोड़ एवं नम्बर बढ़ाने बोलने वाले महिला अभ्यर्थी नेहा चंद्रवंशी पिता रमेश चंद्रवंशी पांडातराई जिला कबीरधाम को गिरफ्तार किया। इस मामले में सीएसपी व जांच अधिकारी पुष्पेन्द्र नायक भर्ती प्रक्रिया मामले में जांच का दायरे बढ़ने के साथ ही गड़बड़ी में शामिल लोगों की गिरफ्तारी हो रही है। इस मामले में कड़ाई के साथ जांच चल रही है, जो भी दोषी सामने आएंगे उन पर कार्रवाई होगी।