यह भी पढ़ें
मोदी बोले – कांग्रेस ने 60 साल तक गरीबी हटाओ का नारा दिया और अपने नेताओं की झोली भरती रही..
छग में पहुंचने वाले सभी भाजपा नेता केवल भूपेश बघेल के नाम की माला जपकर जनता को बरगलाने में लगे हैं। सभा में बघेल ने कहा कि प्रदेश में पिछले पांच साल की सरकार में उत्साह का वातावरण कायम रहा। खैरागढ़ में भी जिला निर्माण का उत्साह सभी के चेहरे में दिख रहा है। जिसे दो घंटे में ही भूपेश सरकार ने पूरा किया था। बघेल ने कहा कि भूपेश सरकार में किसानाें की कर्जमाफी सरकार बनते ही दो घंटे में की गई थी। 68 सीटें देने वाली जनता का पिछले पांच साल की सरकार में हर मांग पूरी की गई। धान खरीदी 15 से 20 क्विंटल बढ़ाई गई। समर्थन मूल्य वादे के अनूरूप 25 सौ रुपए किया गया। चार किश्त में बोनस देने से प्रदेश के किसी किसान को साल भर कर्ज लेने की स्थिति नहीं आई। किसानाें के साथ श्रमिकों, मजदूराें, भूमिहीनों और बेरोजगारों को राशि देने वाली भूपेश सरकार ही थी। यह भी पढ़ें