bell-icon-header
राजनंदगांव

1 लाख की इनामी महिला नक्सली का गढ़चिरौली में सरेंडर, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र में कई वारदातों में थी शामिल

CG Naxal’s : छत्तीसगढ़ के बीजापुर निवासी 11 लाख इनामी हार्डकोर महिला नक्सली ने गढ़चिरौली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।

राजनंदगांवOct 08, 2023 / 12:36 pm

Kanakdurga jha

1 लाख की इनामी महिला नक्सली का गढ़चिरौली में सरेंडर, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र में कई वारदातों में थी शामिल

राजनांदगांव। CG Naxal’s : छत्तीसगढ़ के बीजापुर निवासी 11 लाख इनामी हार्डकोर महिला नक्सली ने गढ़चिरौली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। बताया जा रहा है कि सरेंडर करने वाली महिला नक्सली छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र में कई नक्सली वारदातों में शामिल रही है।
यह भी पढ़ें : महादेव ऐप : ईडी ने ओबिक फूड्स संचालक को लिया हिरासत में… कई ठिकानों पर छापेमारी कर खास दस्तावेज किए जब्त

गढ़चिरौली एसपी नीलोत्पल ने बताया कि सरकार द्वारा घोषित आत्मसमर्पण योजना के कारण एवं हिंसा के जीवन से तंग आकर कई हार्डकोर नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इसी कड़ी में रजनी ऊर्फ कलावती समय्या वेलादी (28) निवासी ईरुपगुट्टा तहसील भोपालपट्टनम, जिला बीजापुर ने आत्मसमर्पण किया है।
यह भी पढ़ें : महादेव ऐप : ईडी ने ओबिक फूड्स संचालक को लिया हिरासत में… कई ठिकानों पर छापेमारी कर खास दस्तावेज किए जब्त

यह भी पढ़ें : सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर CM हाउस जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका, 975 पदों पर निकली थी वैकेंसी

Hindi News / Rajnandgaon / 1 लाख की इनामी महिला नक्सली का गढ़चिरौली में सरेंडर, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र में कई वारदातों में थी शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.