यह भी पढ़ें : महादेव ऐप : ईडी ने ओबिक फूड्स संचालक को लिया हिरासत में… कई ठिकानों पर छापेमारी कर खास दस्तावेज किए जब्त गढ़चिरौली एसपी नीलोत्पल ने बताया कि सरकार द्वारा घोषित आत्मसमर्पण योजना के कारण एवं हिंसा के जीवन से तंग आकर कई हार्डकोर नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इसी कड़ी में रजनी ऊर्फ कलावती समय्या वेलादी (28) निवासी ईरुपगुट्टा तहसील भोपालपट्टनम, जिला बीजापुर ने आत्मसमर्पण किया है।