राजनंदगांव

CG News: 28 अक्टूबर तक बंद रहेगी बिजली, लोग होेंगे हलाकान

CG News: विद्युत मंडल ने विभिन्न इलाकों में शुक्रवार से मरमत कार्य शुरू कर दीवाली के पूर्व 28 अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

राजनंदगांवOct 19, 2024 / 01:19 pm

Love Sonkar

CG News: दीवाली पूर्व बिजली विभाग के रखरखाव और मरमत की कार्यवाही जिले भर में शुक्रवार से शुरू हो गई। बारिश के बाद होने वाले मरमत और रखरखाव कार्य के लिए विद्युत मंडल ने विभिन्न इलाकों में शुक्रवार से मरमत कार्य शुरू कर दीवाली के पूर्व 28 अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इस दौरान जिले भर में दिवसवार विद्युत आपूर्ति बंद कर रखरखाव और मरमत कार्य करेगी। मरमत और रखरखाव कार्य के चलते जिले भर में बिजली आपूर्ति बाधित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: CG Electricity News: शहर में कल सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी बिजली, मचा हड़कंप…

शुक्रवार से शुरू किए गए कार्य के दौरान खैरागढ़ के अटल आवास, रेस्टहाऊस,गंडई साल्हेभर्री, झूरानदी, उदयपूर, बुंदेली, बैहाटोला उपकेन्द्रों के कई फीडरों में मरमत कार्य के दौरान विद्यूत आपूर्ति प्रभावित रही। आज शनिवार को गंडई, खैरागढ़, मुढ़ीपार, बैहाटोला, जालबांधा, साल्हेभर्री, झूरानदी, मंडला और बुंदेली उपकेन्द्र के विभिन्न फीडरों में आपूर्ति बाधित रहेगी।

इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली

रविवार 20 अक्टूबर को खैरागढ़ के सिविललाइन फीडर में कलेक्ट्रेट परिसर, विवि कैपस, राजफेमली और गंजीपारा में आपूर्ति बाधित होगी। सोमवार 21 अक्टूबर को मुढ़ीपार, खैरागढ़, गंडई, पैलीमेटा, राहूद, अमलीपारा, छुईखदान, उदयपुर, बूंदेली फीडर के विभिन्न इलाको में, मंगलवार 22 को पैलीमेटा, खैरागढ़, मुढ़ीपार, राहूद, अमलीपारा, झूरानदी, उदयपुर, बूंदेली उपकेन्द्र के विभिन्न फीडरों में , 23 अक्टूबर को गंडई, मुढ़ीपार, बैहाटोला, राहूद, अमलीपारा, बुंदेली, गंडई उपकेन्द्र , 24 को लिमो, ईटार, बैहाटोला, पैलीमेटा, राहूद, साल्हेभर्री, झूरानदी, उपकेन्द्र बुंदेली के फीडरो, 25 अक्टूबर को लिमो, बिरनपूर,धोधा, ईटार, अमलीपारा, जालबांधा, अमलीपारा उपकेन्द्र के फीडरो, 26 अक्टूबर को बिरनपूर धोधा, पैलीमेटा, खहारडीह, खैरागढ़, राहूद साल्हेभर्री उपकेन्द्रों से आपूर्ति होने वाले फीडरो और 28 अक्टूबर को राहूद, खैरागढ़, साल्हेभर्री उपकेन्द्र के बिड़ौरी, कुही, टोलागांव फीडरो में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: 28 अक्टूबर तक बंद रहेगी बिजली, लोग होेंगे हलाकान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.