संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सीएसपीडीसीएल रायपुर के निदेशक वितरण हेमराज नरवरे द्वारा राजनांदगांव जिले के सभी स्तर के अभियंताओं के कार्यों की समीक्षा सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में की गई थी। प्रत्येक माह जिला स्तर पर बैठकों में कार्य स्तर सुधारने की समझाइश दी गई, लेकिन सुधार नहीं होने पर नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
राजनांदगांव में गुरुवार को सोशल मीडिया में रायपुर के एक युवक द्वारा राजनांदगांव के डीजे संचालक को झांकी के दौरान जान से मारने की धमकी देने का मामला वायरल हुआ। जिसके बाद राजनांदगांव पुलिस अलर्ट हो गई है और नेशनल हाइवे में कुछ जगहों पर चेकिंग पाइंट लगाकर धमकी देने वाले व असमाजिक तत्वों की निगरानी में लग गई है।
मामला वायरल होने के बाद रायपुर के गुढय़़ारी पुलिस द्वारा धमकी देने वाले युवक को कस्टडी में लेकर पूछताछ करने की जानकारी सामने आई है। युवक के कस्टडी में लेने की जानकारी राजनांदगांव पुलिस को होने के बाद यहां की पुलिस कुछ राहत की सांस ली। पुलिस ठाकुरटोला टोल प्लाजा, रायपुर नाका, मोहारा चौक सहित अन्य जगहों में चेकिंग पाइंट लगाकर संदेहियों की जांच करते रहे।