राजनंदगांव

CG News: समय पर स्कूल नहीं पहुंचे टीचर, तीन शिक्षकों को थमाया नोटिस

CG News: कार्य में लापरवाही व समय पर विद्यालय नहीं पहुंचने के कारण नोटिस जारी किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने छुरिया के पीएमश्री प्राथमिक शाला मोरकुटुब का निरीक्षण किया।

राजनंदगांवOct 10, 2024 / 01:47 pm

Love Sonkar

CG News: जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार सिंह बघेल ने बुधवार को डोंगरगढ़ ब्लॉक में संचालित पीएमश्री प्राथमिक शाला डुंडेरा एवं पीएमश्री प्राथमिक शाला कंडरापारा का निरीक्षण किया। पीएमश्री प्राथमिक शाला कुंडेरा में स्वीकृत वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य का अवलोकन किया।
यह भी पढ़ें: CG Teacher News: स्कूल में बीईओ को शिक्षक मिले नदारद, नोटिस थमाया…

संस्था प्रमुख को कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला इंडेरा के सहायक शिक्षक रमेश कुमार सिन्हा तथा माध्यमिक शाला डुंडेरा के गुलजारी लाल सांखरे एवं उमा जनबंधु को अपने कार्य में लापरवाही व समय पर विद्यालय नहीं पहुंचने के कारण नोटिस जारी किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने छुरिया के पीएमश्री प्राथमिक शाला मोरकुटुब का निरीक्षण किया।
तृतीच फेज में चयनित पीएमश्री मेजेस छुरिया का निरीक्षण किया तथा प्राचार्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दी। डोंगरगांव के पीएमश्री प्राथमिक शाला बोधीटोला का निरीक्षण किया तथा स्वीकृत निर्माण कार्य आज पर्यन्त अप्रारंभ स्थिति में पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की।

संबंधित विषय:

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: समय पर स्कूल नहीं पहुंचे टीचर, तीन शिक्षकों को थमाया नोटिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.