यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : राजनांदगांव के नेताओं पर कांग्रेस हाईकमान को भरोसा नही, दूसरी बार उतारा बाहरी प्रत्याशी, छन्नी और भुनेश्वर की टिकट कटी
शहर के शीतला मंदिर से लेकर, मां पाताल भैरवी और डोंगरगढ़ स्थित बम्लेश्वरी मंदिर में शुभ मुहुर्त में आस्था के ज्योत प्रज्जवलित किए गए। बता दें कि मां पाताल भैरवी व डोंगरगढ़ में नौ दिनों तक शहर से लेकर पूरे प्रदेश और अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। पूरे नौ दिनों तक विशेष विशेष पूजा-अर्चना, विभिन्न अनुष्ठान के साथ महाप्रसादी का वितरण होगा। पदयात्रा कर डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी दर्शन करने पहुंचने वाले लोग चलना भी शुरू कर चुके हैं। हालांकि पहले दिन पदयात्री मार्ग और सेवा पंडाल में सन्नाटा रहा।
शहर के शीतला मंदिर से लेकर, मां पाताल भैरवी और डोंगरगढ़ स्थित बम्लेश्वरी मंदिर में शुभ मुहुर्त में आस्था के ज्योत प्रज्जवलित किए गए। बता दें कि मां पाताल भैरवी व डोंगरगढ़ में नौ दिनों तक शहर से लेकर पूरे प्रदेश और अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। पूरे नौ दिनों तक विशेष विशेष पूजा-अर्चना, विभिन्न अनुष्ठान के साथ महाप्रसादी का वितरण होगा। पदयात्रा कर डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी दर्शन करने पहुंचने वाले लोग चलना भी शुरू कर चुके हैं। हालांकि पहले दिन पदयात्री मार्ग और सेवा पंडाल में सन्नाटा रहा।
यह भी पढ़ें : बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़, बालक वर्ग में दादार नागार हवेली व एमपी के बीच फाइनल आज पदयात्रियों के लिए रूट तय दुर्ग-भिलाई और रायपुर की ओर से आने वाले पदयात्रियों के लिए प्रशासन द्वारा रूट तय कर दिया गया है। पदयात्री अंजोरा बायपास के पास से बाएं चलेंगे। इसके लिए हाइवे को वनवे किया गया है। पदयात्री बाएं चलते हुए शहर में प्रवेश कर रेलवे स्टेशन वाले मार्ग से महारानी स्कूल होते हुए बल्देवबाग से मोतीपुर अंडरब्रिज क्रॉस कर सीधे डोंगरगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। इस तय रूट में जगह-जगह सेवा पंडाल लगाए गए हैं। जहां स्वल्पाहार के अलावा प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें : खेती को बढ़ावा फिर भी घट रही दलहन की पैदावार पांच साल में एक लाख क्विंटल की भारी गिरावट इसलिए रोक लगाई गई विधानसभा चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर पंडालों में 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तार यंत्र पर प्रतिबंध होगा। वहीं किसी भी पंडाल से चुनावी प्रचार भी नहीं किया जा सकता। शनिवार को पुलिस प्रशासन ने सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों की मौजूदगी में दुर्गा उत्सव समिति, गरबा समिति और डीजे संचालकों की बैठक लेकर यह निर्देश दिया है। यदि बगैर परमिशन चुनाव प्रचार करते पाए जाते हैं, तो विधिवत कार्रवाई होगी। पुलिस प्रशासन द्वारा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी सुझाव दिए हैं। आयोजन समिति को पंडाल के आसपास पार्किंग व्यवस्था करने निर्देशित दिया गया। नवरात्रि त्यौहार के दौरान साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाडऩे वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।