Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से लगे महाराष्ट्र बार्डर के पाटेकोहरा बैरियर पर शनिवार रात आरटीओ कर्मचारी से मारपीट के बाद ट्रक ड्राइवर ने पेट्रोल लेकर आत्महत्या की कोशिश की।
less than 1 minute readCG News: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पाटेकोहरा स्थित राज्य परिवहन बेरियर में एक बार फिर ट्रक ड्राइवर से मारपीट का मामला सामने आया है। ड्राइवर ने बेरियर में अवैध वसूली और मारपीट करने का आरोप लगाकर विरोध किया, विरोध स्वरूप वाहन चालक ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया तो वहां वाहन चालकों की भारी भीड़ उमड़ गई। इसके चलते शाम को तकरीबन दो घंटे तक जाम लग गया। खबर लिखे जाने तक चिचोला पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी।
बता दें कि बेरियर में रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। इन वाहनों से चेकपोस्ट का नियमित शुल्क लिया जाता है, लेकिन इस शुल्क के अलावा बेरियर में वाहन चालकों से अवैध वसूली की शिकायत भी आम बात हो गई है। इस तरह की शिकायत पहले भी आ चुकी है, पुलिस थाने में शिकायत के बाद भी बेरियर के अधिकारी-कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। इस वजह से बेरियर में गुंडागर्दी शुरू हो चुकी है।
पत्रिका के चिचोला संवाददाता ने घटना स्थल से बताया कि चालक के साथ मारपीट की गई है। उसके नाक से खून निकल रहा है और शरीर के अन्य अंगों में भी चोट के निशान मिले हैं। मारपीट से क्षुब्ध होकर चालक खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। इसके बाद वहां बवाल हो गया है।
इस मामले पर डोगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजम ने कहा कि अब तक किसी भी ड्राइवर ने लिखित में शिकायत नहीं की है कि पाटेकोहरा बैरियर पर अवैध वसूली हो रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही कोई बयान दिया जाएगा।