यह भी पढ़ें: अब अस्पतालों में रीएजेंट और जरूरी दवाओं की नहीं होगी कमी, CM के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधा की बेहतरी में बड़ा कदम वहीं जो डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग के बगैर अनुमति और बिना डिग्री के निजी प्रैक्टिस करते पाए जाते हैं, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार ऐसे 50 डॉक्टरों अपनी डिग्री से लेकर अन्य पूरी जानकारी फोटो सहित जमा कराई है।
ज्ञापन देने आए डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें संबंधित क्षेत्र के थानों से नोटिस जारी हुआ है। नोटिस में पूछा गया है कि आप किस आधार पर क्लीनिक खोलकर निजी प्रैक्टिस करते हुए लोगों का प्राथमिक उपचार कर रहे हैं। इस नोटिस के जवाब में सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर अपनी पूरी डिग्री-डिप्लोमा सहित अनुभव की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में दिए है। शासन-प्रशासन की मंशा अनुरूप में सामाजिक सरोकार व जनहित में स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सेवा देने के लिए भी तैयार हैं।