राजनंदगांव

Diarrhea Outbreak In CG: कहर बरपा रहा डायरिया, इस जिले में एक साथ 20 लोग हुए बीमार… मचा हड़कंप

Diarrhea In CG: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में डायरिया से एक साथ 20 लोग बीमार हो गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में शिविर लगाया। बीमार मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

राजनंदगांवOct 05, 2024 / 10:35 am

Khyati Parihar

Diarrhea Outbreak In CG: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम रीवागहन में उल्टी-दस्त के मरीज मिलने पर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर सर्वे कर उल्टी-दस्त के मरीजों की जानकारी ली गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सर्वेलेंस अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदकिशोर टंडन ने ग्राम रीवागहन में घर-घर सर्वे कर उल्टी दस्त के प्रकरणों की जानकारी ली।
डॉ. नेतराम ने बताया कि ग्राम रीवागहन में अब तक कुल 20 उल्टी-दस्त के मरीज मिले हैं, जिनमें से सभी मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी, देखभाल एवं उपचार मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में किया जा रहा है। सभी मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। क्षेत्र के ग्रामीण चिकित्सा सहायक आनंद बांसोड़, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा पूरे गांव का भ्रमण एवं सर्वे कर सभी लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई तथा दवाइयों का वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें

Diarrhea in CG: बीमार पति की देखभाल करने गई थी पत्नी, डायरिया से दोनों की हुई मौत… मचा हड़कंप

ग्रामीणों को पानी को उबाल कर पीने तथा ताजा व गर्म भोजन करने की सलाह दी गई। उन्होंने गांव में निगरानी एवं सूचना तंत्र को प्रभावी करने के लिए सभी मैदानी कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उल्टी-दस्त के मरीज मिलने पर मितानिनों की टीम को त्वरित सूचना देने कहा (Diarrhea Outbreak In CG) गया है। गांव में स्वास्थ्य अमले द्वारा शिविर भी लगाया गया है। जिससे कोई भी नया मरीज मिलने पर तुरंत उपचार उपलब्ध कराया जा सकेगा।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

1. Swine Flu in Chhattisgarh: फिर मिले स्वाइन फ्लू के 3 नए मरीज

बिलासपुर जिले में धीरे-धीरे स्वाइन फ्लू ने पैर पसार लिया है। लगातार नए मरीजों की पहचान की जा रही है। इसी कड़ी में 3 नए मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…
2. डायरिया का प्रकोप! एक साथ 2 लोगों की हुई मौत

पिथौरा ग्राम दुर्गपाली में डायरिया व बुखार के बाद दो महिला की मौत का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उपस्वास्थ्य केंद्र में बंद होने के कारण इलाज के अभाव में मौत हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबरें…

Hindi News / Rajnandgaon / Diarrhea Outbreak In CG: कहर बरपा रहा डायरिया, इस जिले में एक साथ 20 लोग हुए बीमार… मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.