राजनंदगांव

CG News: महाराष्ट्र से धमतरी धान तस्करी, वाहन सहित 407 बोरी जब्त

CG News: पुलिस ने बॉर्डर में महाराष्ट्र से धमतरी ले जा रहे एक वाहन की चेक पोस्ट में जांच की और 407 बोरी धान को कब्जे में लिया। वाहन चालक के पास धान परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।

राजनंदगांवDec 13, 2024 / 01:43 pm

Love Sonkar

CG News

CG News: राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने के पहले पड़ोसी राज्यों से यहां धान की तस्करी कर केन्द्रों में खपाने का खेल चल रहा है। शासन-प्रशासन द्वारा तस्करी रोकने बॉर्डर एरिया में चेक पोस्ट बनाकर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: CG News: किसान के घर 2.50 लाख रूपए की चोरी, धान बेचकर रखे पैसे किए पार

इसी कड़ी में बुधवार रात को मोहला-मानपुर जिले के कोहका पुलिस ने बॉर्डर में महाराष्ट्र से धमतरी ले जा रहे एक वाहन की चेक पोस्ट में जांच की और 407 बोरी धान को कब्जे में लिया। वाहन चालक के पास धान परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध रूप से धान की तस्करी रोकने पुलिस द्वारा बॉर्डर में जांच की जा रही है।इसी कड़ी में बुधवार को जांच के दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 08 एफ 3322 की चाज की गई। वाहन में 407 बोरी धान मिला।
चालक से धान परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगा गया, लेकिन चालक ने कोई दस्तावेज पेश नहीं किए। पुलिस ने वाहन व धान को कब्जे में लेकर खाद्य विभाग से सुपुर्द कर दिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: महाराष्ट्र से धमतरी धान तस्करी, वाहन सहित 407 बोरी जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.