एसपी वायपी सिंह ने बताया कि पूर्व में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर ग्राम कलवर निवासी सुरजु टेकाम पिता बुल्लु टेकाम उम्र 54 वर्ष के घर पर रेड कार्रवाई की गई। इस दौरान सुरजु के घर में नक्सली पर्चा, नक्सली साहित्य , बारूद, कोर्डेक्स वायर, डेटोनेटर, बैटरी बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मदनवाड़ा चौकी में 1967 की धारा- 38(1) (2), 39(1) (2) व विस्फोटक अधिनियम की धारा 3,5 का अपराध दर्ज है।