राजनंदगांव

इस जिलें में हो रही सुअरों की मौत, गांव के लोगों में फैली सनसनी…..पोस्टमार्टम में होगा बड़ा खुलासा

Rajnandgaon News: शहर में लगातार सुअरों की मौत से फैले दहशत को लेकर पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद पशु चिकित्सा विभाग हरकत में आया है।

राजनंदगांवAug 13, 2023 / 04:36 pm

Khyati Parihar

सैंपल भेजकर रिपोर्ट का कर रहे हैं इंतजार

Chhattisgarh News: राजनांदगांव। शहर में लगातार सुअरों की मौत से फैले दहशत को लेकर पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद पशु चिकित्सा विभाग हरकत में आया है। सुअरों की अज्ञात कारणों से मौत मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम बनाई गई है, जिसमें सहायक सर्जन डॉ. सत्यजीत मेश्राम, डॉ. रजनीश अग्रवाल व तरण रामटेके शामिल हैं।
लगातार सुअरों की मौत का कारण जानने के लिए जांच टीम शनिवार को वार्डों में पहुंचकर जांच पड़ताल की है। इस दौरान दो सुअरों का पीएम किया गया। हालांकि अभी स्पष्ट रूप से डॉक्टर कुछ भी नहीं कह रहे, उनका कहना है कि लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट (CG Hindi News) कारणों का पता चल पाएगा। डॉ. रजनीश अग्रवाल ने बताया कि सुअरों की बीमारी से इंसानों को कोई खतरा नहीं है। इसके बाद वार्डवासियों ने राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़ें

डॉक्टरों ने किया चमत्कार! फेफड़े ने बंद कर दिया था काम….रूक रही थी सांस, फिर ऐसे बचाई बच्चे की जान

पशु चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी अनुसार वर्तमान में पूरे देशभर में सुअरों में क्लासिकल स्वाइन फीवर बीमारी फैल रही है। इससे ही सुअरों की मौत हो रही है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यहां भी इसी बीमारी के चलते सुअरों की मौत हुई होगी। पशु चिकित्सा विभाग (Rajnandgaon News) के अफसरों ने बताया कि शहर में पालन करने वाले अपने पशुओं की जानकारी नहीं देते। इस वजह से टीकाकरण नहीं हो पा रहा। टीकाकरण होने पर सुअरों को अकाल मौत से बचाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

रायपुर में हादसा…तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी जबरदस्त टक्कर, एक की मौत

Hindi News / Rajnandgaon / इस जिलें में हो रही सुअरों की मौत, गांव के लोगों में फैली सनसनी…..पोस्टमार्टम में होगा बड़ा खुलासा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.