राजनंदगांव

Crime News: नाबालिगों ने दी फ्लाइट में बम-ब्लास्ट की धमकी, मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ से 3 को पकड़ा

Crime News: राजनांदगांव के नाबालिग ने दूसरे की आईडी हैक कर मुंबई-न्यूयार्क फ्लाइट में ब्लास्ट का ईमेल भेजा था। नाबालिग को हिरासत में लेकर मुंबई पुलिस ले गई।

राजनंदगांवOct 16, 2024 / 08:03 am

Laxmi Vishwakarma

Crime News: मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी राजनांदगांव के एक कारोबारी का नाबालिग पुत्र निकला। मुंबई पुलिस ने आरोपी नाबालिग को राजनांदगांव स्थित उसके घर से हिरासत में लेकर मुंबई ले गई।
इस मामले में मुंबई पुलिस की विशेष 5 सदस्यीय टीम राजनांदगांव पहुंची थी। जहां पर मुख्य आरोपी 17 साल के नाबालिग समेत उसके कारोबारी पिता व उसके एक साथी से पूछताछ की है और मुंबई ले गए।

Crime News: विमान उड़ाने की धमकी

जानकारी के अनुसार कारोबारी के नाबालिग पुत्र द्वारा दूसरे की आईडी हैक कर सोशल मीडिया के ट्यूटर हैंडल (एक्स) में ट्विट कर 14 अगस्त को इंडिगो कंपनी के विमान क्रमांक 6 ई 1275 (मुंबई से मस्कट) और उडान संख्या 6 ई 57 (मुंबई से जेद्दा) में टाइम बम लगाने व एयर इंडिया एयरलाइंस की उडान संख्या एआई 119 (मुंबई से न्यूयॉर्क) में 6 किलो आरडीएक्स एवं 6 आतंकवादी होने की बात कहते हुए विमान उड़ाने की धमकी देने के संबंध में ट्विटर (एक्स) में पोस्ट किया गया था।
यह भी पढ़ें

CG Flights: कोलकाता, भुवनेश्वर के लिए यहां से मिलेगी भारत की सबसे सस्ती टिकट, अभी चेक करें..

राजनांदगांव पुलिस की मदद से लिया हिरासत में

मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। जांच के दौरान मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से संबंधित होने का पता चलने पर मुंबई पुलिस की टीम सोमवार को राजनांदगांव पहुंची और स्थानीय पुलिस से संपर्क किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी दीपक झा और एसपी मोहित गर्ग के निर्देशानुसार जिसके नाम से एक्स अकाउंट था और इस पोस्ट के संबंध में जिसने इसकी सूचना एयर कंट्रोल ऑफिस में दी थी। उन दोनों से रायपुर साइबर सेल, कोतवाली पुलिस व साइबर सेल राजनांदगांव द्वारा पूछताछ कर मामले से सबंधित इलेक्ट्राॅनिक डेटा एकत्रित किया गया।

राहुल देव शर्मा, एएसपी, राजनांदगांव

Crime News: मुंबई से न्यूयार्क जा रही एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस यहां आई थी। एक कारोबारी के नाबालिग पुत्र व उसके एक साथी और कारोबारी पिता से पूछताछ कर तीनों को मुंबई तलब होने का नोटिस जारी किया है।

Hindi News / Rajnandgaon / Crime News: नाबालिगों ने दी फ्लाइट में बम-ब्लास्ट की धमकी, मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ से 3 को पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.