इस मामले में मुंबई पुलिस की विशेष 5 सदस्यीय टीम राजनांदगांव पहुंची थी। जहां पर मुख्य आरोपी 17 साल के नाबालिग समेत उसके कारोबारी पिता व उसके एक साथी से पूछताछ की है और मुंबई ले गए।
Crime News: विमान उड़ाने की धमकी
जानकारी के अनुसार कारोबारी के नाबालिग पुत्र द्वारा दूसरे की आईडी हैक कर सोशल मीडिया के ट्यूटर हैंडल (एक्स) में ट्विट कर 14 अगस्त को इंडिगो कंपनी के विमान क्रमांक 6 ई 1275 (मुंबई से मस्कट) और उडान संख्या 6 ई 57 (मुंबई से जेद्दा) में टाइम बम लगाने व एयर इंडिया एयरलाइंस की उडान संख्या एआई 119 (मुंबई से न्यूयॉर्क) में 6 किलो आरडीएक्स एवं 6 आतंकवादी होने की बात कहते हुए विमान उड़ाने की धमकी देने के संबंध में ट्विटर (एक्स) में पोस्ट किया गया था। यह भी पढ़ें
CG Flights: कोलकाता, भुवनेश्वर के लिए यहां से मिलेगी भारत की सबसे सस्ती टिकट, अभी चेक करें..
राजनांदगांव पुलिस की मदद से लिया हिरासत में
मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। जांच के दौरान मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से संबंधित होने का पता चलने पर मुंबई पुलिस की टीम सोमवार को राजनांदगांव पहुंची और स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी दीपक झा और एसपी मोहित गर्ग के निर्देशानुसार जिसके नाम से एक्स अकाउंट था और इस पोस्ट के संबंध में जिसने इसकी सूचना एयर कंट्रोल ऑफिस में दी थी। उन दोनों से रायपुर साइबर सेल, कोतवाली पुलिस व साइबर सेल राजनांदगांव द्वारा पूछताछ कर मामले से सबंधित इलेक्ट्राॅनिक डेटा एकत्रित किया गया।