राजनंदगांव

गौ तस्करों का बड़ा नेटवर्क, बिना नंबर प्लेट की ट्रक में गौवंशों को ले जा रहे थे महाराष्ट्र, वायरल video में हुआ खुलासा

Cow Smuggling Network Chhattisgarh To Maharashtra : छत्तीसगढ़ में एक और गौ तस्करी मामले में कार्रवाई हुई है ।

राजनंदगांवMar 11, 2024 / 10:03 am

Kanakdurga jha

Cow Smuggling In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में एक और गौ तस्करी मामले में कार्रवाई हुई है । राजनांदगांव से जुड़े मोहला-मानपुर के इलाके अंबागढ़ थाना क्षेत्र के पास गौ तस्करी का वाहन जब्त किया गया है। वाहन में करीब दस से ज्यादा गायों को लोड कर छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। मुखबिरों से सूचना मिलने के बाद पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दबिश दी। इस दौरान ट्रक ले जा रहे दस से अधिक गायों को मुक्त किया गया। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए तस्करी बिना नंबर प्लेट के गाडी का इस्तेमाल करते है।
यह भी पढ़ें

खून की प्यासी है रायपुर की ये सडक़ें… रोज हो रहे हादसे, अब तक इतनों ने गंवाई जान



Cow Smuggling In Chhattisgarh : बताया जा रहा की, गौ तस्करी की ये वाहन महाराष्ट्र ले जाते हुए छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बॉर्डर अंबागढ़ थाना क्षेत्र के पास से देखि गई थी। इसकी सूचना भाजपा कार्यकर्ता चेतन पुरोहित ने अपने साथियों को दी। मामले की जानकारी होते ही भाजपा कार्यकर्ता यश कुकरेजा एवं उनके अन्य साथी पुलिस के साथ छत्तीसगढ़ – महाराष्ट्र के कोची इलाके में वाहन को पकड़ा।
यह भी पढ़ें

गौ तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, ट्रक में गायों को ले जा रहे थे महाराष्ट्र… वायरल हुआ ये VIDEO



Cow Smuggling Big Action : बता दें कि, इस इलाके में गौ तस्करों का बड़ा संपर्क है । कुछ दिनों पहले एक तस्करी वाहन के कार्रवाई के दौरान तस्करी ड्राइवर ने हवलदार पर गाड़ी चढ़ा दी थी । हालांकि पुलिस गौ तस्करों को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। तस्कारियों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और बजरंग दल के कुछ युवाओं द्वारा नजर रखा जा रहा है। जिसकी सूचना पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

Hindi News / Rajnandgaon / गौ तस्करों का बड़ा नेटवर्क, बिना नंबर प्लेट की ट्रक में गौवंशों को ले जा रहे थे महाराष्ट्र, वायरल video में हुआ खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.