यह भी पढ़ें: CG Police Bharti: राजनांदगांव में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया स्थगित,गृहमंत्री ने प्रक्रिया रोकने दिए आदेश पुलिस विभाग में भर्ती घोटाला हुआ है और पुलिस के ही अधिकारी एसआईटी के माध्यम से जांच करेंगे। विभाग के मंत्री गृह मंत्री जांच के आदेश दे रहे कैसे न्याय होगा जो लोग दोषी है वही जांच भी करेंगे। यह विष्णु के सुशासन में ही संभव है कि आरोपी अपनी जांच खुद करेगा।
इस मामले में संलिप्त ठेका कंपनी को तत्काल ब्लेक लिस्टेड किया जाए तथा मामले में आत्महत्या करने वाले सिपाही की मौत के मामले की भी अलग से न्यायिक जांच करवाया जाना चाहिये। उन्होंने कहा, जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आई है, नौकरी के नाम पर वसूली के शिकायतों की बाढ़ आ गई है।