राजनंदगांव

Constable Recruitment Scam: आरक्षक भर्ती घोटाले में गृहमंत्री इस्तीफा दें, कांग्रेस ने की मांग

Constable Recruitment Scam: राजनांदगांव आरक्षक भर्ती प्रक्रिया को सिर्फ रद्द करना पर्याप्त नहीं है। इस मामले की सीबीआई जांच के साथ राजनांदगांव के आरक्षक भर्ती घोटाला के लिये नैतिक जिमेदारी लेते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा इस्तीफा दें।

राजनंदगांवDec 26, 2024 / 11:00 am

Love Sonkar

Constable Recruitment Scam

Constable Recruitment Scam: राजनांदगांव आरक्षक भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने पर कांग्रेस ने साय सरकार को घेरा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, राजनांदगांव आरक्षक भर्ती प्रक्रिया को सिर्फ रद्द करना पर्याप्त नहीं है। इस मामले की सीबीआई जांच के साथ राजनांदगांव के आरक्षक भर्ती घोटाला के लिये नैतिक जिमेदारी लेते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा इस्तीफा दें।
यह भी पढ़ें: CG Police Bharti: राजनांदगांव में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया स्थगित,गृहमंत्री ने प्रक्रिया रोकने दिए आदेश

पुलिस विभाग में भर्ती घोटाला हुआ है और पुलिस के ही अधिकारी एसआईटी के माध्यम से जांच करेंगे। विभाग के मंत्री गृह मंत्री जांच के आदेश दे रहे कैसे न्याय होगा जो लोग दोषी है वही जांच भी करेंगे। यह विष्णु के सुशासन में ही संभव है कि आरोपी अपनी जांच खुद करेगा।
इस मामले में संलिप्त ठेका कंपनी को तत्काल ब्लेक लिस्टेड किया जाए तथा मामले में आत्महत्या करने वाले सिपाही की मौत के मामले की भी अलग से न्यायिक जांच करवाया जाना चाहिये। उन्होंने कहा, जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आई है, नौकरी के नाम पर वसूली के शिकायतों की बाढ़ आ गई है।

Hindi News / Rajnandgaon / Constable Recruitment Scam: आरक्षक भर्ती घोटाले में गृहमंत्री इस्तीफा दें, कांग्रेस ने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.